फैशन ट्रेंड में फिर से शामिल हुई बो, जानिए स्टाइलिंग और एक्सेसरीज में कैसे इस्तेमाल करें
बच्चों के स्टाइल को बढ़ाने वाला 'बो' आजकल बड़ों का पसंदीदा फैशन ट्रेंड बन गया है। कैसे ‘बो’ को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट, बता रही हैं स्वाति गौड़
आपको क्या ऐसा लगता है कि फैशन जगत से वास्तव में कोई स्टाइल हमेशा के लिए गायब हो सकता है? माना फैशन इंडस्ट्री हर दूसरे दिन कोई नया अंदाज दुनिया के सामने ट्रेंड बनाकर रख देती है। पर, आपने कभी गौर किया है कि अकसर हमारे सामने वही स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड बनकर आते हैं, जो पहले कभी आउट ऑफ फैशन हो चुके थे। बेल बॉटम जींस से लेकर बैगी पैंट्स तक और अनारकली सूट से लेकर शरारा तक तमाम ऐसे फैशनेबल अंदाज हैं, जो हमारी दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे हैं और आज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। ऐसा ही एक फैशनेबल ट्रेंड बो का है, जो आजकल हर फैशन दीवा के वॉर्डरोब की शान बना हुआ है। अगर अभी भी आपको समझ नहीं आ रहा कि बो आखिर फैशन का कौन सा स्टाइल है तो पुराने जमाने की फिल्मों को याद कीजिए, जहां हीरो अपने सूट पर अकसर टाई की जगह छोटी सी बो टाई पहनते थे और हीरोइनें अपने कपड़ों से लेकर बालों तक को इससे सजाती थीं। बस, यहां उसी बो की बात हो रही है, जो अलग-अलग आकार में हीरोइनों की ड्रेस से लेकर उनके हेयर स्टाइल तक की शोभा बढ़ाती थी। यही बो अब फिर से जबरदस्त ट्रेंड में आ गई है, तो क्यों ना आप भी इसे वॉर्डरोब में शामिल करके तारीफें बटोरें।
'बो' से सजाएं अपना टॉप
फ्रिल्स, लेस और पल्र्स से सजा टॉप अब पुराना स्टाइल हो गया है। यदि अपने लुक को कुछ एक्स फैक्टर देना है तो बो से सजा टॉप पहनें। बाजार में ओवरसाइज स्टेटमेंट बो से लेकर नाजुक बो टाई तक से सजे टॉप मौजूद हैं, जो किसी भी मौके के लिहाज से शानदार लगते हैं। इस अंदाज के टॉप की एक खासियत यह भी है कि आप इन्हें औपचारिक मौकों और पार्टी दोनों ही तरह के अवसरों पर पहन सकती हैं। जैसे चुस्त र्फिंटग वाले फॉर्मल ट्राउजर्स के साथ बो से सजा टॉप ऑफिस के लिए तो जींस के साथ बो स्टाइल का टॉप दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए सटीक लगेगा।
ड्रेस भी लगेगी खूबसूरत
बो का आकर्षक आकार इसे किसी भी प्रकार की ड्रेस के अनुरूप बना देता है, इसलिए गाउन, मिडी और मिनी ड्रेस से लेकर लॉन्ग फ्रॉक तक हर तरह की ड्रेसेज बो से सजकर बहुत सुंदर लगती हैं। इन सभी पोशाकों पर पहनने वाले की पसंद के अनुसार बो लगाई जा सकती है। जैसे भीड़ से अलग बोल्ड और्र बिंदास अंदाज के लिए बड़े आकार की बो अच्छी लगेगी, वहीं छोटे साइज की बो आपको नाजुक और सौम्य दिखने में मदद करेगी।
बो स्लीव्स का ट्रेंड
ऐसा जरूरी नहीं कि बो को सिर्फ नेकलाइन या कमर पर ही स्टाइल किया जा सकता है। आजकल स्लीव्स के कितने नए-नए स्टाइल आ गए हैं, ये तो आप जानती ही हैं। बेल स्लीव्स से लेकर बिशप स्लीव्स और अम्ब्रेला स्लीव्स से लेकर रफल वाली स्लीव्स तक तमाम तरह के अंदाज युवतियों और महिलाओं को बखूबी भाते हैं। इसी तरह बो को भी स्लीव्स पर आकर्षक तरीके से लगवाया जा सकता है या फिर ओवरसाइज बो को ही अपनी ड्रेस की स्लीव्स के रूप में कैरी किया जा सकता है।
ब्लाउज भी लगेगा शानदार
बहुत सी महिलाएं बो के स्टाइल को अपनाना तो चाहती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि इसे अपनाया किस तरह से जाए। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी साड़ी के ब्लाउज में पीछे बो लगवा लीजिए। या फिर बैक ओपन ब्लाउज बनवा कर बड़ी सी बो लगवा लीजिए, जो ब्लाउज को बंद करने का भी काम करेगी। पुरानी फिल्मों में अभिनेत्रियां खासतौर पर इस तरह के बो से सजे ब्लाउज पहना करती थीं, जो आकर्षक लगते थे।
(स्टाइलिस्ट जागृति कपूर से बातचीत पर आधारित)
एक्सेसरीज के रूप में इस्तेमाल
●बो इतनी कमाल की चीज है कि आपके कपड़ों का लुक बदलने के साथ-साथ यह एक्सेसरीज के रूप में आपके हेयर स्टाइल, बैग और जूतों तक का अंदाज बदल सकती है। बस आपको यह पता होना चाहिए कि आप इसे कैसे स्टाइल करना चाहती हैं।
●एक सिंपल सी पोनीटेल बनाकर उसे खूबसूरत बो वाले रबरबैंड से बांधा जा सकता है।
●यदि बाल खुले रखने का मन है तो बड़ी सी बो वाला हेयर बैंड लगा लीजिए, आपके बाल भी अपनी जगह टिके रहेंगे और लुक भी आकर्षक लगेगा।
●किसी बेहद खूबसूरत ड्रेस के साथ पर्स भी तालमेल का ही अच्छा लगता है। तो सादे पर्स की जगह बो से सजा हैंडबैग साथ लें।
●सर्दियों में किसी ओपन टैरेस पर पार्टी में जाना हो तो छोटी-छोटी बो से सजे ग्लव्स पहनिए, स्टाइल बढ़ने के साथ-साथ आपके हाथ भी गर्म रहेंगे।
●आप चाहें तो अपने फुटवीयर में भी बो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
●नगों से सजी छोटी बो हाई हील्स को और ज्यादा स्टाइलिश बना देती हैं।
●आजकल बो से सजे स्नीकर्स और सैंडल भी कॉलेज जाने वाली लड़कियों को बहुत भा रहे हैं।
●साटिन और वेलवेट से बनीं खूबसूरत बो के आकार की बेल्ट्स आपकी साधारण ड्रेस का अंदाज पूरी तरह बदल सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।