Cleaning Tips: चुटकियों में निपट जाएगा त्यौहारों की साफ-सफाई का काम, जरूर जान लें ये मजेदार क्लीनिंग टिप्स
फेस्टिव सीजन के साथ शुरू होती है ढेर सारी एक्साइटमेंट और साफ-सफाई की टेंशन। तो चलिए आज आपकी टेंशन को दूर करते हैं और मजेदार हैक्स जानते हैं, जो आपका काम बड़ा आसान करने वाले हैं।
त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। नवरात्रि से लेकर दीपावली तक एक के बाद एक त्यौहारों की लाइन लगी रहेगी। वैसे त्यौहारों के आने से एक्साइटमेंट तो बनी रहती है लेकिन काम की टेंशन भी अलग परेशान करना शुरू कर देती है। त्यौहारों पर चाहिए रोज की सफाई से परे डीप क्लीनिंग और डीप क्लीनिंग का काम होता है बड़ा मुश्किल और बोरिंग। घर के कोने-कोने की सफाई, जिद्दी दाग, धूल-मिट्टी को हटाना यकीनन बहुत मुश्किल होता है। तो चलिए आज इसी काम को जरा आसान बनाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी क्लीनिंग टिप्स लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आने वाली हैं। तो चलिए फेस्टिवल सीजन की साफ - सफाई का काम भी मजे-मजे में करते हैं।
बड़े काम आएगा ऑलिव ऑयल
घर के गंदे बर्तन और फर्नीचर को चमकाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑलिव ऑयल लकड़ी के फर्नीचर और स्टील के बर्तनों की चमक को बरकरार रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले किसी कपड़े की मदद से फर्नीचर पर जमी धूल मिट्टी को साफ कर लें। अब फर्नीचर पर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से फैला दें और 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 5 मिनट बाद किसी साफ कॉटन के कपड़े से फर्नीचर को साफ करें। लकड़ी का फर्नीचर बिल्कुल चमक जाएगा। स्टील के बर्तन को साफ करने के लिए कॉटन के साफ और मुलायम कपड़े में थोड़ा साऑलिव ऑयल लगाएं और इससे रगड़ते हुए बर्तन को साफ करें। स्टील के बर्तन में बिल्कुल नई सी चमक आ जाएगी।
घर की क्लीनिंग में शेविंग क्रीम का करें इस्तेमाल
त्यौहारों के मौसम में घर की डीप क्लीनिंग करने के लिए शेविंग क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। घर में बिछे कार्पेट, बाथरूम के शावर ग्लास और कार की सीट को चमकाने के लिए आप शेविंग क्रीम की मदद ले सकते हैं। बाथरूम के शावर ग्लास को चमकाने के लिए ग्लास पर थोड़ा सा शेविंग क्रीम लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद ग्लास को कपड़े से पोंछ कर साफ करें। ऐसा करने से पानी के सारे दाग निकल जाएंगे और ग्लास एकदम चमक जाएगा। इसी तरह कार के सीट फैब्रिक और कार्पेट को साफ करने के लिए, थोड़ी सी शेविंग क्रीम लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी में गीला कपड़ा डुबोकर अच्छे से निचोड़ लें। इससे कार की सीट और कार्पेट को साफ करें, आराम से सारी गंदगी निकल जाएगी।
नींबू से करें किचन अप्लायंस की सफाई
किचन अप्लायंस की सफाई के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू डीप क्लीनिंग करने के साथ किचन की गंदी स्मेल को भी दूर करता है। चॉपिंग बोर्ड को साफ करने के लिए नींबू पर थोड़ा सा डिश वॉश लिक्विड डालकर रगड़ते हुए चॉपिंग बोर्ड को क्लीन करें। माइक्रोवेव में जमी गंदगी को साफ करने के लिए एक बॉउल में थोड़ा सा पानी लेकर इसमें नींबू की तीन-चार स्लाइस डालकर माइक्रोवेव में गर्म करने के लिए रख दें। थोड़ी देर बाद कॉटन के कपड़े से माइक्रोवेव को अंदर से साफ करें। नींबू वाले पानी की भाप से माइक्रोवेव के अंदर की जमी गंदगी साफ हो जाएगी। इसके अलावा नींबू की मदद से सेंटेड स्प्रे बनाकर, घर की गंदी स्मेल को भी दूर कर सकते है। स्प्रे बनाने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसे स्प्रे बॉटल में भर कर घर के बदबूदार एरिया में छिड़कें। सारी गंदी स्मेल छूमंतर हो जाएगी।
पिलो कवर की मदद से साफ करें फैन
सीलिंग फैन को साफ करना थोड़ा सा मुश्किल होता है लेकिन तकिए के कवर की मदद से इसे ईजिली क्लीन किया जा सकता है। इससे आपकी आंखों में धूल भी नहीं जाएगी और फैन की गंदगी क्लीनिंग के दौरान कमरे में भी नहीं फैलेगी। पिलो कवर से फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले कोई खराब पिलो कवर लेकर इसे फैन के ब्लेड पर पहना दें। अब अंदर से बाहर की तरफ पोंछते हुए,इसे बाहर निकालें। इस तरह से सीलिंग फैन आराम से साफ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।