Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Easy home Tips to clean oily and dirty kitchen slab

Cleaning Tips: किचन स्लैब पर जम गई है तेल - मसालों की चिकनाई, ये आसान टिप्स करेंगी मिनटों में साफ

तेल-मसालों के जिद्दी दाग एक बार कहीं लग गए तो उन्हें हटाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। खासतौर से किचन का स्लैब तो इनकी वजह से काफी गंदा हो जाता है। आज हम आपको कुछ क्लीनिंग टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप इन जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 07:28 PM
share Share

किचन किसी भी घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, क्योंकि ये वो जगह होती है जहां से पूरे परिवार की हेल्थ जुड़ी रहती है। अगर किचन में कुछ भी अनहाइजीनिक होगा, तो इसका सीधा असर परिवार के सदस्यों की हेल्थ पर पड़ेगा। इसलिए हर हाउसवाइफ अपनी रसोई को एकदम साफ-सुथरा और चमकाकर रखना चाहती है। लेकिन रेगुलर बेसिस पर सफाई करने के बाद भी किचन के स्लैब पर लगे जिद्दी दाग हटाना मुश्किल हो जाता है। तेल, मसालों की जिद्दी दाग छूटने का नाम ही नहीं लेते। अगर स्लैब मार्बल का है तब तो ये गंदगी और भी ज्यादा दिखती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने रसोई के स्लैब को आसानी से क्लीन कर पाएंगी।

डिशवॉश लिक्विड का करें इस्तेमाल

किचन के स्लैब और टाइल्स पर लगे तेल-मसालों के जिद्दी दाग हटाने के लिए डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस एक कटोरी में डिशवॉश लिक्विड लें। अब इसमें आधे नींबू का रस निचोड़कर अच्छे से मिक्स कर दें। अब स्क्रबर को इसमें डुबोकर हल्के हाथों से निचोड़ लें और फिर इससे स्लैब को साफ करें। ऐसा करने से स्लैब पर लगी चिकनाई क्लीन हो जाएगी। अब कॉटन के कपड़े को पानी में भिगोकर इससे स्लैब को साफ करें। डिशवॉश लिक्विड और नींबू के पावरफुल कॉम्बिनेशन से किचन की सिंक और टाइल्स को भी क्लीन किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा भी है कारगर

अगर किचन का स्लैब बहुत ज्यादा गंदा हो गया है तो उसे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हुए भी क्लीन किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बॉउल में थोड़ा सा पानी लेकर उसे गुनगुना गर्म करें। अब इस पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। इसमें ऊपर से आधा नींबू का रस निचोड़कर अच्छे से मिक्स करें। अब तैयार लिक्विड को एक स्प्रे बॉटल में भर दें। इस स्प्रे बॉटल से स्लैब पर स्प्रे करें और स्क्रबर से रगड़ते हुए साफ करें। ऐसा करने से जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से रिमूव हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा और विनेगर से करें एकदम क्लीन

किचन के स्लैब को क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर के कॉम्बिनेशन को भी ट्राई कर सकते हैं। बेकिंग सोडा और विनेगर दोनों ही बेहद असरदार क्लीनिंग एजेंट्स हैं। इन दोनों में ही चिकनाई को काटने की ताकत होती है। इनके मिश्रण का इस्तेमाल करते हुए स्लैब पर जमी चिकनाई को आसानी से रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में गुनगुना पानी लें और इसमें एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। अब इसमें लगभग दो ढक्कन विनेगर मिक्स करें। अब तैयार लिक्विड को स्प्रे बॉटल में भरकर क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें