Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़easy home remedies to get rid of mosquitoes naturally homemade mosquito repellent machar bhagane ke upay

गर्मियों में बढ़ जाता है मच्छरों का आतंक, घर से दूर रखेंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

  • Home Remedies To Keep Mosquitoes At Bay: मच्छर ना सिर्फ खून चूसकर परेशान करते हैं बल्कि कई बार डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन जाते हैं। अगर आप भी अपने सुकून के इन दुश्मनों से नेचुरल तरीके से निपटना चाहते हैं तो इन्हें घर से दूर भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू देसी नुस्खे।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में बढ़ जाता है मच्छरों का आतंक, घर से दूर रखेंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

तापमान में गर्मी बढ़ते ही कभी बालकनी में रखे गमलों के पीछे से तो कभी घर की खड़की से कमरे के भीतर झांकते हुए मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है। ये कीट ना सिर्फ खून चूसकर व्यक्ति को परेशान करते हैं बल्कि कई बार डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन जाते हैं। ज्यादातर लोग अपने घरों से मच्छरों को दूर रखने के लिए बाजार में मिलने वाले कोइल या लिक्विड रिपेलेंट का यूज करते हैं। लेकिन इन कोइल और रिपेलेंट में मौजूद हार्ड केमिकल व्यक्ति के लिए सांस से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने सुकून के इन दुश्मनों से नेचुरल तरीके से निपटना चाहते हैं तो इन्हें घर से दूर भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू देसी नुस्खे।

मच्छर भगाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

नींबू

मच्छरों से घर को सुरक्षित रखने के लिए आप नींबू का उपाय आजमा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको एक नींबू आधा काटकर उसका गूदा निकालना है। इसके बाद नींबू के छिलकों में सरसों का तेल, लौंग और कपूर डालकर जलाएं। इस उपाय को करने से मच्छर दूर होने के साथ घर में खुशबू भी बनी रहेगी।

नीम का तेल

नीम का तेल मच्छरों को दूर भगाने के लिए जाना जाता है। इस उपाय को करने के लिए एक स्प्रे बोतल में नीम का तेल और नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह हिलाते हुए मिक्स कर लें। इसके बाद इसे घर के हर कोने में स्प्रे कर दें।

तुलसी के पत्ते

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी सिर्फ सेहत से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए ही यूज नहीं की जाती बल्कि यह आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के साथ मच्छरों को भी दूर रखने में मदद करती है। घर से मच्छरों को दूर रखने के लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों पर तुलसी की पत्तियां रख दें।

पुदीना

पुदीना का तेल भी मच्छरों को दूर भगाने का असरदार उपाय होता है। इससे बना स्प्रे न सिर्फ घर को खुशबू से भर देता है बल्कि मच्छरों से भी सुरक्षा देता है। इस उपाय को करने के लिए पुदीना का तेल एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ भरकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस पानी को स्प्रे बोतल की मदद से घर के हर कोने में छिड़के।

कॉफी स्प्रे

कॉफी दिनभर की थकान मिटाने के साथ मच्छरों को भी घर से दूर रखने में मदद करती है। कॉफी की तेज खुशबू मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। आप इस उपाय को करने के लिए एक बोतल में पानी भरकर उसमें 1 चम्मच कॉफी मिलाकर स्प्रे तैयार करके घर के हर कोने में छिड़क दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें