Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीWhat is the Right way to apply moisturizer on the face

गलत तरह से मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने से नहीं दिखेगा असर, जानें चेहरे पर लगाने का सही तरीका

  • स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर गलत तरह से इस्तेमाल न किया जाए तो कोई फर्क नहीं दिखता। ऐसे में जानिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
गलत तरह से मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करने से नहीं दिखेगा असर, जानें चेहरे पर लगाने का सही तरीका

जिन लोगों की स्किन ड्राई होती हैं उन्हें हर मौसम में चेहरे पर ड्राईनेस की समस्या रहती है। ऐसे में रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, मॉइश्चराइजर लगाते समय कुछ गलतियों को करते हैं जिससे स्किन पर कई दिक्कतें हो सकती हैं। वहीं अगर गलत तरह से मॉइश्चराइजर लगाया जाता है तो स्किन बार-बार ड्राई होने लगती है। ऐसे में जानिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका-

क्या है मॉइश्चराइजर लगाने का सही तरीका

अपने चेहरे पर सही ढंग से मॉइस्चराइजर लगाने के लिए स्किन को अच्छी तरह से साफ करें और फिर अपनी उंगलियों पर एक ड्रॉप लें। अगर क्रीम फॉर्म में है तो सिर्फ मटर के दाने जितने मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसे लगाने के लिए सर्कुलर मोशन को अपनाते हुए धीरे से अपने चेहरे पर थपथपाते हुए लगाएं। मॉइश्चराइजर लगाते समय माथे, गाल, नाक और ठोड़ी जैसे हिस्सों पर खास ध्यान दें। अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो अच्छे रिजल्ट के लिए नम स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इसी के साथ अपनी स्किन टाइप के मुताबिक मॉइश्चराइजर को चुनें।

मॉइश्चराइजर लगाते समय किन बातों का रखें ध्यान

- मॉइश्चराइजर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।

- एक ड्रॉप जितने मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

- बेहतर रिजल्ट के लिए थोड़ी नम स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

- मॉइस्चराइजर को हल्के हाथों से और ऊपर की ओर घुमाते हुए अपनी स्किन पर थपथपाते हुए लगाएं।

- मॉइस्चराइजर को अपनी गर्दन पर भी अच्छे से लगाएं।

- स्किन टाइप के मुताबिक सही मॉइस्चराइजर को चुनें।

कैसे चुनें सही मॉइश्चराइजर

मुंहासे और ऑयली स्किन के लिए ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें जो छिद्रों को बंद होने और मुंहासे को बढ़ने से रोकने में मदद करें। इस तरह की स्किन के लिए पानी आधारित और लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

ड्राई स्किन वाले लोगों को हैवी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर में शिया बटर, जोजोबा ऑयल, ग्लिसरीन और हायल्यूरोनिक एसिड होना चाहिए।

सेंसेटिव स्किन के लिए मॉइस्चराइजर फ्रेगनेंस फ्री फॉर्मूला होना चाहिए जिसमें सेरामाइड्स और पेप्टाइड्स जैसे तत्व शामिल हों।

ये भी पढ़ें:कई स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकता है सही फेस टोनर, जानिए कब और कैसे करें यूज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें