Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to get rid of cracked dry peeled fingers at Home

हाथों की सुंदरता खराब करती हैं फटी-सूखी उंगलियां, जानें कैसे पाएं छुटकारा

  • फटी-सूखी उंगलियां हाथों की सुंदरता को खराब कर सकती हैं। कई बार उंगलियों की हालत इतनी खराब हो जाती है कि मैनिक्योर भी काम नहीं आता है। ऐसे में कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर आप हाथों को फिर से सुंदर बना सकती हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
हाथों की सुंदरता खराब करती हैं फटी-सूखी उंगलियां, जानें कैसे पाएं छुटकारा

सुंदर दिखने के लिए शरीर का हर एक साफ सुथरा होना बहुत जरूरी है। महिलाएं चेहरे को तो साफ कर लेती हैं। लेकिन जब बात हाथ पैरों को साफ करने की आती है तो इग्नोर कर देती हैं। लेकिन कई बार हालत इतनी खराब हो जाती है कि हाथों की सुंदरता बिगड़ने लगती है। घर के काम करने से कुछ महिलाएं की उंगलियां फटी, सूखी और छिली हुई दिखने लगती हैं। इस तरह की उंगलियों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। देखिए, हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए घरेलू तरीके-

1) दिन में कई बार अच्छी क्वालिटी वाली मॉइस्चराइजिंग क्रीम या लोशन लगाएं। लोशन और क्रीम नमी को बहाल करने और इसे त्वचा में वापस सील करने में मदद करते हैं। आप बॉडी बटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें चिकनाहट ज्यादा होती है।

2) अगर आप घर के काम करने के लिए हाथों को बार-बार पानी में डालती हैं तो दस्ताने पहनना शुरू कर दें। दस्ताने पानी को आपकी स्किन से उसका प्राकृतिक तेल छीनने से रोकने में मदद करते हैं।

3) तेज खुशबू वाले या ज्यादा केमिकल वाले कठोर साबुन को लगाने से बचें। इस तरह के साबुन स्किन को और ज्यादा ड्राई कर सकते हैं। आप बिना खुशबू और केमिकल वाले क्लीन्ज़र को आजमाएं।

4) उंगलियों पर ताजे एलोवेरा जेल को लगाएं। नमी बनाए रखने के लिए नहाने के तुरंत बाद इसे लगाना सबसे अच्छा है। जब आप रोजाना इसका इस्तेमाल करेंगी तो फर्क दिखने लगेगा।

5) स्क्रबिंग डेड, ड्राई और डैमेज स्किन को हटाने में मदद कर सकती है। जैतून का तेल और 1 से 2 बड़े चम्मच दानेदार चीनी को मिलाकर घरेलू घोल बनाएं और इससे उंगलियों को स्क्रब करने की कोशिश करें।

6) उंगलियों को स्क्रब करने के बाद पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। इसे रात में उंगलियों पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें।

ये भी पढ़ें:क्या ब्यूटी ब्लेंडर से हो सकते हैं मुंहासे? जानें इस दिक्कत से कैसे बचें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें