Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीTips to get Extra glow on face for Christmas party

क्रिसमस पार्टी में चेहरे पर दिखेगा एक्स्ट्रा ग्लो, बस अपनाएं ये तरीके

  • 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस पार्टी में जाने की प्लानिंग है तो स्किन चमकाने के लिए कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आपकी मुरझाई हुई स्किन भी खिल उठेगी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

क्रिसमस ईसाई धर्म का ऐसा त्योहार है, जिसे दुनियाभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ईसाई धर्म का पालन करने वालों के अलाना अन्य जाति संप्रदाय के लोग भी इसे मनाना पसंद करते हैं। माना जाता है कि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था। 25 दिसंबर साल का सबसे बड़ा दिन है और इस दिन ज्यादातर लोग पार्टीज में जाना पसंद करते हैं। जब भी कोई महिला पार्टी में जाती है तो वह सबसे पहले अपनी स्किन को चमकाने के बारे में सोचती हैं। अगर आप भी क्रिसमस पार्टी में जाने वाली हैं तो एक्सट्रा ग्लो के लिए कुछ टिप्स को अपनाएं। जानिए, सिंपल टिप्स-

विंटर स्पेशल फेस पैक लगाएं

विंटर स्पेशल फेस पैक लगाने से आप स्किन की कई समस्याओं से निपट सकते हैं। जब आप चेहरे पर एक सही फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे चेहरे की डेड स्किन निकालने में मदद मिलती है। डेड स्किन की वजह से अक्सर स्किन मुरझाई दिखाई देती है। आप घर पर विंटर स्पेशल फेस पैक तैयार करें। जिसमें गुलाब पंखुड़ियों का पाउडर, ओट्स पाउडर, दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ठंडे पानी का करें इस्तेमाल

स्किन पर एक्सट्रा ग्लो के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करके ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है। ठंडे पानी से चेहरा धोने से चेहरा तरोताजा होता है और आंखों के नीचे की पफीनेस दूर होती है। इसी के साथ ठंडा पानी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है, वहीं मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है। 

ग्लोइंग सीरम का करें यूज

क्रिसमस से पहले स्किन को एक्सट्रा ग्लोइंग बनाने के लिए एक अच्छे ग्लोइंग सीरम का इस्तेमाल करें। जब आप चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद इस सीरम को लगाएंगे तो मेकअप के बिना ही चेहरा चमकता दिखाई देने लगेगा। 

ये भी पढ़ें:जुकाम के कारण छिल गई है नाक के पास की स्किन, तो ठीक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें