Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीgarlic shampoo for hair fall: know how to get rid of hair fall with home made garlic shampoo benefits in hindi

झड़ते रूखे बालों की समस्या दूर करेगा लहसुन शैंपू, हेयर फॉल रोकने के लिए इस तरह बनाकर लगाएं

Garlic Shampoo For Hair Fall: लहसुन में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया के कारण होने वाली बालों के झड़ने की समस्या को रोकने में मदद करते हैं। लहसुन का शैम्पू सेलेनियम से भरपूर होता है, इ

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on

Hair Fall Remedy: खराब लाइफस्टाइल और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के साथ बढ़ता प्रदूषण भी आजकल बालों के झड़ने की मुख्य वजह बन गया है।इस समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। हेयर फॉल को रोकने के लिए लोग महंगे शैंपू से लेकर दवा तक खाने से परहेज नहीं करते हैं। बावजूद इसके कई बार समस्या जस की तस बनी रहती है। अगर आप भी हेयर फॉल की समस्या से जुझ रहे हैं और दवा और महंगे शैंपू लगाकर थक चुके हैं तो एक बार लहसुन का शैंपू जरूर ट्राई करके देखिए। लहसुन में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होने की वजह से यह बैक्टीरिया के कारण होने वाली बालों के झड़ने की समस्या को रोकने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं लहसुन का शैंपू सेलेनियम से भरपूर होने की वजह से रक्त परिसंचरण को बढ़ाकर बालों के रोम को उत्तेजित करने में मदद करता है। जिससे हेयर फॉल की समस्या में राहत मिलती है। यह शैंपू बालों पर जितना असरदार है, इसे घर पर बनाना उतना ही आसान है। आइए बिना देर किए जान लेते हैं हेयर फॉल रोकने के साथ बालों को शाइनी बनाने के लिए घर पर कैसे बनाया जाता है होममेड लहसुन शैंपू। 

होममेड लहसुन शैंपू बनाने के लिए सामग्री- 
-15 लहसुन की कलियां 
-1 बड़ा चम्‍मच ऑलिव ऑयल 
-4 बूंदें पिपरमेंट ऑयल 
-4 बूंदें  टी-ट्री ऑयल 
-1 बॉटल ऑर्गेनिक शैंपू 
 
होममेड लहसुन शैंपू बनाने का तरीका-
होममेड लहसुन शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन छीलकर उसे पीसकर उसका स्‍मूद पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्‍ट को और ज्यादा बारीक करने के लिए इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। इसके बाद इस पेस्‍ट में ऑलिव ऑयल, पिपरमिंट ऑयल और टी-ट्री ऑयल मिलाएं। सभी चीजों को एक साथ अच्‍छी तरह मिलाएं। अब इस सामग्री को किसी भी ऑर्गेनिक शैम्‍पू के साथ मिलाकर बोतल को बंद कर दें। इस शैंपू को आप 2 हफ्ते तक स्‍टोर करके रख सकते हैं। ध्यान रखें, हेयर फॉल रोकने के लिए आप इस शैंपू को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर इस्तेमाल करें। 

सलाह-बालों के झड़ने के पीछे सेहत से जुड़े कई अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। कई बार किसी रोग या दवा का सेवन करने की वजह से भी व्यक्ति को हेयर फॉल होने लगता है। ऐसे में इस शैंपू को यूज करने के साथ इस समस्या को दूर करने के लिए अपने नजदीकी चिकित्‍सक की सलाह भी जरूर लें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें