Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीSoaked rice water is Beneficial for skin and hair try it to get moon like glow and healthy Hair

Rice Water: भीगे चावल का पानी स्किन और बालों के लिए वरदान, चांद सा निखार पाने के लिए आजमाएं

चावल बनाने से पहले उसे भिगोया जाता है। ऐसे में इस पानी को अगर आप फेंक देती हैं तो ऐसा न करें। क्योंकि ये पानी स्किन और बाल दोनों को निखार सकता है।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

चावल आमूमन घरों में रोजाना बनाए जाते हैं। इन्हें बनाने से पहले कुछ देर के लिए भिगोया जाता है ताकी ये खिले-खिले बनें। हालांकि, जिस पानी में इसे भिगोया जाता है उसे अक्सर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये पानी स्किन और बाल दोनों की चमक को बढ़ा सकता है। जी हां, इन दिनों लड़कियां ग्लास स्किन की दीवानी हैं। इस तरह की स्किन को पाने के लिए सबसे जरूर इंग्रेडिएंट हैं चावल। कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स में चावल के पानी या चावल के आटे का इस्तेमाल किया जाता है। इन दिनों ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी चावल के पानी को चेहरे पर लगाने की सलाह देते हैं। चावल का पानी बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा और बाल दोनों निखर सकते हैं।

स्किन और बाल दोनों के लिए वरदान

चावल का पानी स्किन और बाल दोनों के लिए फायदेमंद है। अगर आपके पास स्किन और बालों का ध्यान रखने के लिए समय नहीं है तो आप इस पानी का इस्तेमाल करें। जब-जब चावल को भिगोएं तब इसके पानी को बचा लें और फिर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख चेहरे को धोएं। हेयर वॉश के बाद बालों को इस पानी से धोएं।

फायदेमंद है चावल का पानी

चावल का पानी चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम होती है। इससे जलन या सूजन भी कम होती है। ये पानी स्किन टाइटनिंग, मुंहासे कम करने में मदद करता है। बालों पर इसका इसतेमाल करने से ये मजबूत होते हैं। इस पानी को प्राकृतिक और सुरक्षित उपचार माना गया है। इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं, जो बालों और स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं।

कैसे बनाएं चावल का पानी

चावल का पानी बनाने के लिए चावल लें और उसे अच्छे से धो लें फिर जितने चावल हैं उससे ज्यादा पानी में भिगो दें। जैसे एक कप चावल में दो कप पानी डालें। कुछ देर के बाद पानी को छान ले। चावल के पानी को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें। जब इस्तेमाल करें तो इसे अच्छे से हिला लें और फिर यूज करें।

सभी के लिए नहीं है फायदेमंद

कुछ लोगों को चावल के पानी के एंजाइम, प्रोटीन और अन्य घटकों से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में उन लोगों को चावल के पानी से चेहरे पर जलन, खुजली, सूजन, रेडनेस या ऐसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं

सभी के लिए नहीं है फायदेमंद

कुछ लोगों को चावल के पानी के एंजाइम, प्रोटीन और अन्य घटकों से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में उन लोगों को चावल के पानी से चेहरे पर जलन, खुजली, सूजन, रेडनेस या ऐसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या सेंसेटिव स्किन के लिए है हनी वैक्स? जानें Rica और नॉर्मल वैक्स में अंतर
ये भी पढ़ें:पसीने की बदबू और खुजली वाली स्किन करती है परेशान, इन तरीकों से पाएं छुटकारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें