Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीKarishma Tanna Skin Care Tips You Must Follow before Valentine Day

वेलेंटाइन डे से पहले चेहरे की चमक के लिए अपनाएं करिश्मा तन्ना की स्किन केयर टिप्स, खिल उठेगी त्वचा

  • वैलेंटाइन डे पर चेहरे को चमकाने के लिए ज्यादातर लड़कियां फेशियल और क्लीनअप करवाना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो करिश्मा तन्ना की घरेलू स्किन केयर टिप को अपनाकर चेहरे को चमका सकती हैं। जानिए क्या है तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
वेलेंटाइन डे से पहले चेहरे की चमक के लिए अपनाएं करिश्मा तन्ना की स्किन केयर टिप्स, खिल उठेगी त्वचा

वैलेंटाइन डे आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। प्यार करने वालों के लिए ये दिन सबसे खास होता है। इस दिन ज्यादातर कपल्स एक दूसरे के साथ घूमने फिरने के लिए जाते हैं। ऐसे में महिलाएं इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं कि वह इस खास दिन पर सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें। यही वजह है कि महीने पहले से वह अलग-अलग स्किन केयर और फेशियल वगैराह करवाना शुरू कर देती हैं। वहीं इस खास मौके के लिए पार्लर में भी अच्छे ऑफर निकलते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो कई घरेलू तरीके ऐसे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे को चमका सकती हैं। यहां पर हम करिश्मा तन्ना द्वारा बताई गई स्किन केयर टिप के बारे में बता रहे हैं। जिसे अपनाकर आपका चेहरा खिल उठेगा।

क्या है करिश्मा तन्ना की स्किन केयर टिप

ज्यादातर एक्ट्रेसेस स्किन केयर के लिए कुछ न कुछ घरेलू उपायों को अपनाती हैं। करिश्मा तन्ना भी स्किन की देखभाल के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करती हैं। केले का छिलका स्किन के लिए बहुत अच्छा है और इसे यूज करने के लिए केले का छिलका लें और उसको हल्के हाथों से अपने पूरे चेहरे पर करीब 5 मिनट तक धीरे-धीरे रब करें। फिर कुछ देर के लिए चेहरे पर इसे लगा रहने दें और सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद आप अपना फेस नॉर्मल पानी से धो लें। केले का छिलका स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहती है और झुर्रियां भी कम होती हैं।

इंस्टेंट ग्लो के लिए करती हैं ये काम

एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए हेयर और स्किन केयर रूटीन को शेयर करती रहती हैं। एक वीडियों में उन्होंने इंस्टेंट ग्लो पाने का तरीका भी बताया है। आप भी इस तरीके को अपना सकते हैं। इसके लिए चेहरे को पहले साफ कर लें। और फिर पूरे चेहरे पर बर्फ रब कर लें। सिर्फ कुछ देर ऐसा करके ही आपको चमकती स्किन मिलेगी।

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे से पहले चेहरे पर चमक के लिए करें ये काम, हर लड़की पूछेगी सीक्रेट
ये भी पढ़ें:कच्चे दूध से बने फेस पैक को लगाकर शीशे की तरह चमकने लगेगी स्किन,देखिए कैसे बनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें