मेहंदी लगाने के शौकीन हैं तो जान लें लेटेस्ट ट्रेंड
- शादी की और सारी तैयारियां तो कर लीं, पर क्या मेहंदी का डिजाइन तय किया? आइए आपकी इस मुश्किल को हम हल कर दें। इन दिनों मेहंदी के किस तरह के डिजाइन ट्रेंड में हैं, बता रही हैं शालिनी जैन
तीज-त्योहार, शादी-ब्याह और हमारी भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, मेहंदी। शादी में दुल्हन के हाथों में किस तरह की मेहंदी लगेगी, इसकी प्लानिंग बहुत पहले से शुरू हो जाती है। मेहंदी के बारीक डिजाइन से लेकर छोटे-आकर्षक पैटर्न, मोरक्कन डिजाइन से लेकर ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन तक, हर तरह की पसंद रखने वालों के लिए मेहंदी आर्टिस्ट के पास विकल्पों की कमी नहीं है। अगर इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर मेहंदी के डिजाइन्स की भरमार देखकर आप भी पशोपेश में हैं कि आने वाले शादी के सीजन में कौन-से डिजाइन की मेहंदी लगवाएं, तो आपकी यह परेशानी हम दूर कर देते हैं। चलिए, जानें कि इन दिनों मेहंदी के किस तरह के डिजाइन ज्यादा लोकप्रिय हैं:
मिनिमल मेहंदी के अंदाज
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि दोनों हाथों में भरी हुई मेहंदी की एक अलग ही बात होती है, पर पिछले कुछ समय से मिनिमल मेहंदी के दीवानों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आलिया भट्ट से लेकर हाल ही में अदिति राव हैदरी और टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति तक अपनी शादी वाले दिन इसी अंदाज में हाथों में मेहंदी लगाए दिखीं। आलिया को मेहंदी लगाने वाली मेहंदी आर्टिस्ट ज्योति चड्ढा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रेंड के बारे में बताती हैं, ‘आलिया अपनी शादी के लिए नाजुक, साधारण, पर सुंदर सा मेहंदी का डिजाइन चाहती थी ताकि वह घर पर होने वाली शादी के थीम के अनुरूप हो।’ ज्योति का मानना है कि ब्राइडल मेहंदी के इस ट्रेंड की लोकप्रियता आने वाले समय में भी कम नहीं होने वाली है।
पोट्रेट वाली मेहंदी
अपनी शादी में पर्सनल टच शामिल करने की शौकीन दुल्हनों को मेहंदी का यह स्टाइल बहुत पसंद आता है। इस स्टाइल वाली मेहंदी के डिजाइन में अपने पसंदीदा लोग, जगह, हॉबी और यहां तक कि पालतू जानवर की तस्वीर को भी शामिल किया जाता है। यह बात सच है कि इस तरह की मेहंदी को लगाने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है, पर अंत में जो परिणाम सामने आता है, उससे दिल खुश हो जाता है।
फूलों वाली मेहंदी
मेहंदी के डिजाइन्स खंगाल कर देखिए, उनमें फूलों वाले डिजाइन आपको अकसर दिख जाएंगे। फूलों के डिजाइन वाली मेहंदी हमेशा से लोकप्रिय रही है। मेहंदी एक्सपट्र्स भी मानते हैं कि मेहंदी के फ्लोरल डिजाइन पारंपरिक भारतीय परिधान जैसे साड़ी व लहंगा के साथ-साथ इंडो-वेस्टर्न परिधानों के साथ भी खूबसूरत लगते हैं। अपने मेहंदी के डिजाइन में मोर, कमल, गुलाब और लिली आदि को शामिल करके ना सिर्फ आप मेहंदी की खूबसूरती को निखार सकती हैं बल्कि मेहंदी सूखने के बाद ये डिजाइन ज्यादा निखरते भी हैं।
मेहंदी वाली ज्वेलरी
मेहंदी से हाथों की ज्वेलरी बनाने का ट्रेंड पिछले कुछ समय में तेजी से उभर रहा है। मेहंदी के साथ-साथ यह हाथों की ज्वेलरी का भी आभास देता है यानी एक साथ दो काम करता है। मेहंदी का यह पैटर्न अपने आप में अनूठा होता है क्योंकि इसकी ओर तुरंत हर किसी का ध्यान आकर्षित होता है। खूबसूरत नेल आर्ट के साथ मेहंदी के इस डिजाइन की जुगलबंदी बहुत ही आकर्षक प्रभाव पैदा करती है।
मेहंदी कहेगी आपकी कहानी
हर किसी की प्रेम कहानी अपने आप में अनूठी होती है। और खास बात यह है कि शादी आदि के मौके पर आप अपने मेहंदी के डिजाइन के माध्यम से यह कहानी हर किसी को बता सकती हैं। तीज और करवाचौथ जैसे मौके पर भी इस तरह की मेहंदी लगवाने का चलन बढ़ा है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी पर हर किसी की नजर टिकी रह जाए तो मेहंदी का यह डिजाइन बस आपके लिए है।
गाढ़ी रचेगी मेहंदी
चीनी के घोल में नीबू का रस मिलाएं और मेहंदी जब आधी सूख जाए तो इसे रुई की मदद से मेहंदी के ऊपर लगाएं। जब मेहंदी सूख जाए तो उसे हटाने के बाद भी इस मिश्रण को दोबारा हाथों पर लगाएं।
विक्स या आयोडेक्स की मदद से भी मेहंदी का रंग गाढ़ा किया जा सकता है। मेहंदी सूखने के बाद उसे उतार लें और फिर इसके रंग को गहरा करने के लिए इस पर विक्स लगाएं। विक्स की गर्माहट से मेहंदी का रंग गहरा होगा।
मेहंदी लगने के बाद हाथ पर पिपर्रंमट ऑयल लगा लें।
आप चाहें तो मेहंदी वाले हाथों पर लौंग का धुआं भी ले सकती हैं। तीन-चार लौंग को तवे पर गर्म करें। जब उसमें धुआं उठने लगे तो अपनी हथेलियों को पास ले जाएं। कुछ देर हाथों को सेंकें और हटा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।