बरसात के मौसम में नहीं बहेगा मेकअप, बस इन मेकअप मिस्टेक्स से बना लें दूरी
- Makeup Tips For Rainy Season: बारिश के मौसम में मेकअप करने के बाद जो डर हर किसी के मन में होता है वह है मेकअप बहने को लेकर। ऐसे में मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स यहां जानिए-
Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 06:56 PM
Share
मानसून ने दस्तक दे दी है और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। ये मौसम हर किसी को पसंद होता है, हालांकि कुछ चीजों को लेकर परेशानियां बढ़ जाती हैं। इस मौसम में दिक्कत सबसे ज्यादा उन लोगों को होती है जो मेकअप करके घर से निकलते हैं। बारिश के मौसम में नमी काफी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से मेकअप बहने या फिर पैच होने की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप भी मेकअप करना पसंद करते हैं तो यहां जानिए मानसून में मेकअप करने का तरीका और कुछ मिस्टेक्स जिनसे आपको बचन चाहिए।
बारिश में मेकअप कैसे करें
- बारिस में मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। ऐसा करने से उमस के मौसम में पसीना नहीं आएगा और मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
- मानसून में आईशैडो, मस्कारा, आईलाइनर और काजल वॉटरप्रूफ ही लगाएं। अगर प्रोडक्ट वाटर प्रूफ नहीं होंगे तो बारिश के पानी से लुक बिगड़ जाएगा। इस मौसम में जेल बेस्ड आई मेकअप का ही इस्तेमाल करें।
- इस मौसम में पाउडर ब्लश से दूर रहें। चाहें तो क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें।
ना करें ये गलतियां
- मानसून में उमस बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में ज्यादा हैवी बेस का इस्तेमाल ना करें। ध्यान रखें कि फाउंडेशन से लेकर कंसीलर तक हर एक चीज वॉटर बेस इस्तेमाल करें।
- मेकअप को हमेशा लूज पाउडर से सेट करें और फिर अंत में सेटिंग स्प्रे की मदद से फिक्स करें। कुछ लोग इस स्टेप को मिस करते हैं, हालांकि बारिश के मौसम में ऐसा ना करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।