Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीKarwa Chauth 2024 Beauty Tips how To make Natural Homemade bleach for your face to get instant glow

करवाचौथ से पहले लगाएं घर पर बनी ये नेचुरल ब्लीच, चेहरे पर तुरंत आएगा निखार

  • करवाचौथ के लिए महिलाएं पूरी तरह से सजने संवरने को तैयार हैं। इस दिन चेहरे की चमक पाने के लिए आप कुछ घरेलू ब्लीच बनाकर लगा सकते हैं। देखिए, घर पर कैसे बनेही ब्लीच।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 01:17 PM
share Share
Follow Us on

करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और फिर रात में चांद को देखकर उपवास खोलती हैं। इस दिन महिलाएं रंग-बिरंगे कपड़े, सुंदर गहने पहनती हैं। इसी के साथ वह सौलह शृंगार करती हैं और खूबसूरती से तैयार होती हैं। इस दिन महिलाएं ग्लोइंग मेकअप करती हैं। हालांकि, अगर स्किन का निखार दबा हुआ रहे तो मेकअप चेहरे पर नहीं खिलता है। मेकअप से पहले चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप घर पर बनी ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां देखिए घर पर कैसे बनाएं ब्लीच-

1) कस्तूरी हल्दी से बनाएं ब्लीच

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी पाउडर, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और ठंडा पानी लें।

कैसे बनाएं- अब कस्तूरी हल्दी पाउडर और संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा ठंडा पानी डालकर मिला लें। एक स्मूद कंसिस्टेंसी का पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर समान रूप से फैलाएं और सूखने दें। फिर चेहरे को पानी से धोएं और थपथपा कर सुखा लें। कस्तूरी हल्दी काले धब्बों को हटाने और उन्हें नेचुरल चमक देने के लिए अच्छा है। इसके अलावा संतरे का छिलका स्किन हेल्थ और टैन-मुंहासों को हटाने के लिए अच्छा है।

2) टमाटर, खीरा और आलू की ब्लीच

इस ब्लीच को बनाने के लिए टमाटर, खीरा और आलू चाहिए होगा।

कैसे बनाएं- आपको इस ब्लीच को बनाने के लिए टमाटर, आलू और खीरे का रस निकालना है। फिर इन सभी को समान मात्रा में एक साथ मिला लें। अब इस रस को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसमें इस्तेमाल चीजों में ब्लीचिंग एजेंट होता है। जो स्किन को साफ करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से चेहरे का रंग एक शेड हल्का होता है।

ये भी पढ़ें:चुम दरांग ने बताया अपनी क्लियर स्किन का राज, इन दो बातों से मिलेगी ग्लोइंग त्वचा
ये भी पढ़ें:अनार के छिलके को स्किन केयर में इस तरह करें इस्तेमाल, काले दाग-धब्बे होगे गायब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें