Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHow To Use pomegranate peel in skin care to Remove dark spots

अनार के छिलके को स्किन केयर में इस तरह करें इस्तेमाल, काले दाग-धब्बे हो जाएंगे गयाब

  • Pomegranate Peel For Skin Care: अनार के छिलकों को अगर आप फेंक देते हैं तो ऐसा न करें। क्योंकि इसका इस्तेमाल स्किन केयर में कई तरीकों से किया जा सकता है। जानिए, कैसे-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 10:44 AM
share Share
Follow Us on

एक समय के बाद स्किन को अच्छी केयर की जरूरत होती है। खासकर जब महिलाएं 30 की होने वाली हों तो उन्हें अपने स्किन केयर रूटीन को बना लेना चाहिए। एक अच्छे स्किन केयर रूटीन में कई तरह के प्रोडक्ट शामिल होते हैं। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप कुछ चीजों को किट में शामिल करें। इसी के साथ आप थोड़े बहुत घरेलू नुस्खों को अपनाकर बजट में काम कर सकते हैं। अनार के दाने खाना सेहत के लिए फायदेमंंद है, इसी के साथ इसके छिलकों को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अनार के छिलके आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने के काम आ सकते हैं। जानिए कैसे-

पहले करें ये काम

स्किन पर अनार के छिलकों को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अनार के छिलकों को लें और इसे अच्छी तरह से धो लें। फिर इसे एक छन्नी में डालें ताकी इसका सारा पानी पूरी तरह से निकल जाए। फिर छिलकों को एक सूती कपड़े पर फैलाएं और अच्छी तरह से सूखने के लिए रख दें। आप इसे धूप में सूखाएं। जब ये अच्छी तरह से सूख जाएंगे तो कड़क हो जाएंगे। फिर इन्हें मिक्सर में डालकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर का इस्तेमाल आप घरेलू रेमेडीज में कर सकते हैं।

इन तरीकों से करें अनार के छिलकों का पाउडर यूज

दही में मिलाएं- आप एक चम्मच पाउडर को डेढ चम्मच दही के साथ मिलाएं। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट लगा रहने के बाद हाथों को गीला करें और फिर चेहरे की मसाज करते हुए हटा दें।

ओट्स के साथ मिलाएं- चेहरे को स्क्रब करने के लिए आप इसे ओट्स के साथ मिला सकते हैं। इसके लिए ओट्स पाउडर, अनार छिलके का पाउडर, शहद और दूध को एक साथ मिलाएं। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और स्क्रबिंग करें। डेड स्किन निकालने और दाग-धब्बे हटाने का ये अच्छा तरीका है।

गुलाब जल के साथ मिलाएं- फेस पैक बनाने के लिए अनार के छिलकों को गुलाब जल के साथ भी मिक्स कर सकते हैं।

नोट- किसी भी नई चीज को चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर कुछ रिएक्शन हो तो इसे इस्तेमाल करने से बचें।

ये भी पढ़ें:माथे का कालापन चुटकियों में साफ कर देगा ये फेस पैक, एक बार में दिखेगा असर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें