Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHow To make Face Pack From Raw Milk to get shining Skin

कच्चे दूध से बने फेस पैक को लगाकर शीशे की तरह चमकने लगेगी स्किन, देखिए कैसे बनाएं

  • कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत अच्छा है इसलिए इसका इस्तेमाल घरेलू फेस पैक बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप चेहरे पर शीशे सी चमक पाना चाहती हैं तो यहां बताए गए तरीके से फेस पैक बनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
कच्चे दूध से बने फेस पैक को लगाकर शीशे की तरह चमकने लगेगी स्किन, देखिए कैसे बनाएं

मौसम चाहें कोई भी हो, स्किन को केयरिंग की जरूरत हर मौसम में रहती है। ऐसे में अगर आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत गुणकारी होता है। इसे लगाकर चेहरे को साफ किया जा सकता है। इसी के साथ जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है उनके लिए ये काफी अच्छा है क्योंकि कच्चा दूध स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। अगर आप शाइनिंग स्किन चाहती हैं तो जानिए किस तरह से फेस पैक।

कच्चे दूध से फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए

2 चम्मच कच्चा दूध

आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

एक चम्मच चीनी

कॉफी

गेहूं का आटा

कैसे बनाएं ये फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दूध लें और फिर इसमें हल्दी और चीनी मिला लें। जब चीनी घुल जाए तो फिर इसमें कॉफी और गेहूं का आटा डालकर अच्छे से मिक्स करें। एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार करें और फिर इसे अपने साफ चेहरे पर लगाएं। कोशिश करें कि आप इस फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर स्किन पर कोई रिएक्शन न हो तभी इस पैक को लगाएं।

कैसे लगाएं ये फेस पैक

इस फेस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें और फिर इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। कम से कम 15 से 20 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर साफ करने से पहले चेहरे पर पानी छिड़कें और इस हल्के हाथों से रब करने की कोशिश करें। ध्यान रखें हल्के हाथों से ही रब करना है ज्यादा तेजी से करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। जब आप अच्छे से चेहरे को मल लें तब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

ये भी पढ़ें:चेहरे की अनईवन स्किन टोन से निपटने के लिए लगाएं घरेलू फेस पैक, सीखिए कैसे बनाएं
ये भी पढ़ें:कस्तूरी हल्दी से इस तरह बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें