Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीInclude these hair masks and drink in your routine to get rid of hair fall

Hair Fall: बढ़ गया है हेयर फॉल? निपटने के लिए रूटीन में शामिल करें ये मास्क और ड्रिंक

  • Best healthy drinks and hair masks for hairfall: हेयर फॉल की समस्या अगर बढ़ गई है तो इससे निपटने के लिए सिर्फ शैम्पू बदल देना काफी नहीं है। बल्कि आपको बाहरी और अंदरूनी केयर करने की जरूरत है। इसके लिए आप हेयर केयर में एक घरेलू मास्क और ड्रिंक को शामिल कर सकते है।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 July 2024 01:33 PM
share Share

हेयर फॉल की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हैं। इससे निपटने के लिए लोग तरह-तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे निपटने के लिए सिर्फ शैम्पू काफी नहीं है। बालों की अच्छी केयर के लिए आप कुछ घरेलू उपचारों की मदद ले सकते हैं। हालांकि, ऊपरी केयर के साथ ही अंदरूनी केयर भी जरूरी है। यहां हम बता रहे हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका और हेयरफॉल के लिए बेस्ट ड्रिंक-

हेयर फॉल से निपटने के लिए लगाएं ये हेयर मास्क

मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए-

आधा कप रात भर भिगोए हुए मेथी के बीज

25-30 करी पत्ते

1 मीडियम आकार का प्याज

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए आधा कप रात भर भिगोए हुए मेथी के बीज और 25-30 करी पत्ते लें। फिर इन्हें पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। अब एक मीडियम आकार के प्याज को बारीक पीस लें। प्याज के रस को छलनी से छान लें और फिर इस पेस्ट में प्याज का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें।

इस मिक्स को बालों पर 30-40 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू और कंडीशनर से धो लें। इस हर हफ्ते भर दोहराएं।

हेयरफॉल के लिए तैयार करें ये ड्रिंक

इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको चाहिए

- 2 मीडियम आकार की गाजर

- ताजा अदरक का 1 इंच का टुकड़ा

- 1-2 आंवला

- एक मुट्ठी ताजा करी पत्ता

- जरूरत के मुताबिक पानी

कैसो बनाएं

इस जूस को बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छी तरह धो लें। गाजर और अदरक को छील लीजिये। फिर आसानी से मिलाने के लिए गाजर, अदरक और आंवले को छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक ब्लेंडर में कटी हुई गाजर, अदरक, आंवला और करी पत्ता डालें। इसमें थोड़ी मात्रा में पानी मिलाएं। फिर इसने चिकना होने तक मिलाएं। अगर मिक्स बहुत गाढ़ा है, तो इसमें थोड़ा पानी मिलाएं। अब छलनी या चीजक्लोथ का इस्तेमाल करके इसे छान लें। जूस को एक गिलास में डालें और पिएं। इस ड्रिंक को हफ्ते में 2-3 बार पिएं।

इस जूस में डली चीजों के फायदे

  1. गाजर बीटा-कैरोटीन और विटामिन ए और ई से भरपूर होती है। ये बालों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। विटामिन ए सीबम के उत्पादन में मदद करता है, जो स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है
  2. अदरक में जिंजरोल होता है, जो स्कैल्प के ब्लड फ्लो में सुधार करता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो स्कैल्प के स्वास्थ्य में मदद कर सकते हैं।
  3. आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। ये बालों के रोमों को मजबूत करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। समय से पहले बालों का सफेद होना और रूसी को भी रोकता है।
  4. करी पत्ता एंटीऑक्सिडेंट, अमीनो एसिड और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होते हैं। ये बालों को मजबूत बनाने और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें:हेल्दी-स्ट्रॉन्ग बालों के लिए लगाएं कॉफी, जानिए 5 तरह से मास्क बनाने का तरीका
ये भी पढ़ें:शादी के लिए मेकअप आर्टिस्ट चुनते समय इन बातों का रखें ख्याल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें