शादी के लिए मेकअप आर्टिस्ट चुनते समय इन बातों का रखें ख्याल, जानिए प्रेग्नेंसी में कौन-सा हेयर कलर चुनें
हम सबकेपास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये एक्सपर्ट की मदद से ऐसे ही सवालों के वाब तलाशने की कोशिश करेंगे।इस बार ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन तनेजा देंगी जवाब
• मेरी शादी तीन माह में होने वाली है। मुझे मेकअप के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। अपने लिए मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करते वक्त मुझे किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। मुझे शादी के लिए मेकअप करवाते वक्त अपने मेकअप आर्टिस्ट को किस तरह के निर्देश देने की जरूरत है ताकि मेकअप के बाद भी मैं पूरी तरह से सहज रह सकूं?
- आकांक्षा सिंह, देहरादून
शादी के लिए मेकअप आर्टिस्ट चुनना अब बहुत ज्यादा आसान हो गया है। सबसे पहले मेकअप आर्टिस्ट के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाकर उसके पुराने काम को देखें। वहां सिर्फ तसवीरें ही नहीं बल्कि पुराने कस्टमर की प्रतिक्रिया भी लिखी हुई मिलेगी, उन्हें पढ़ें। शादी के दिन आपका सहज होना बहुत जरूरी है और इसमें मेकअप आर्टिस्ट का स्किल नहीं बल्कि उसका स्वभाव मायने रखता है। पुराने कस्टमर की प्रतिक्रिया में मेकअप आर्टिस्ट के स्वभाव से जुड़ी बातों पर ज्यादा ध्यान दें। इसके बाद आप फोन पर उनकी फीस और उपलब्धता संबंधी बातचीत करें। पहले दो-तीन आर्टिस्ट को चुनें और उनसे मेकअप ट्रायल की डिमांड करें। उन्हें अपने शादी के जोड़े और मेकअप संबंधी अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताएं। इस बातचीत और सुझाव के आधार पर जब आपको सब कुछ ठीक लगे, तब ही अपने मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग करें। साथ ही ऐसा मेकअप आर्टिस्ट चुनें, जो आपकी बात सुनकर उसे अपनाएं। सिर्फ अपनी ही बात रखने वाले मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव बिल्कुल ना करें।
• मैं प्रेग्नेंट हूं। मैंने कई लोगों से सुना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान हेयर कलर नहीं करवाना चाहिए। अगर ऐसा है तो हेयर कलर का कौन-सा विकल्प मैं आजमा सकती हूं?
- रेणू निगम, वाराणसी
प्रेग्नेंसी में हेयर कलर का इस्तेमाल इसलिए मना किया जाता है ताकि एलर्जी आदि की स्थिति से आप बच सकें और आपको प्रेग्नेंसी में एलर्जी की दवा ना खानी पड़े। बेहतर होगा कि आप प्रेग्नेंसी के दौरान हेयर कलर के इस्तेमाल से बचें। हर्बल हेयर कलर का चुनाव बेहतर होगा। आप घर पर भी हर्बल हेयर कलर बना सकती हैं। रात भर लोहेकी कड़ाही में आंवला और शिकाकाई के पाउडर को भिगोएं। सुबह उसे अपने बालों में लगाएं। इस घोल में आप थोड़ी-सी मेहंदी और बादाम को आग पर जलाकर उसका पाउडर भी मिला सकती हैं। एलर्जी से गर्भवती महिला को बचाने के लिए प्रेग्नेंसी में कई सारी चीजों का इस्तेमाल करने के लिए मना किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।