Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHomemade Face Pack to Remove Forehead Tanning Instantly

माथे का कालापन चुटकियों में साफ कर देगा ये फेस पैक, एक बार में दिखेगा असर

  • माथे की टैनिंग आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकती है। इसे साफ करने के लिए आप घर के बने फेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां देखिए माथे का कालापन हटाने के लिए फेस पैक कैसे बनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन सभी को अच्छी लगती है, लेकिन अगर स्किन का कोई हिस्सी धूप से प्रभावित होकर काला हो जाए तो ये सुंदरता बिगाड़ सकता है। खासकर जब माथा पर टैनिंग जमा होने से वह काला हो जाए। अगर आपका माथा भी चेहरे से अलग रंग का हो गया है तो यहां बताए फेस पैक में से किसी एक का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल करके तुरंत असर दिखेगा।

1) कालापन हटाने में असरदार है आलू

माथे के कालेपन को साफ करने के लिए एक छोटे आलू को कद्दूकस करके उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। फिर स्किन पर 15-20 मिनट के लिए इसे लगाएं। माथे पर इसे लगाने के बाद स्किन तुरंत साफ दिखाई देने लगेगी।

2) हल्दी और दूध से बनाएं पेस्ट

इस फेस पैक को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेसन में हल्दी और दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर चेहरे पर इसे लगाएं और पूरी तरह सूखने दें। फिर धीरे से रगड़ें और धो लें। टैनिंग साफ करने के लिए ये फेस पैक सबसे अच्छी साबित हो सकता है।

3) पपीता हमेशा आता है काम

माथे के कालेपन को साफ करने के लिए पपीते को मैश करें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। फिर इस मास्क को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं। बाद में धो लें।ड्राई स्किन वालों के लिए ये फेस पैक सबसे अच्छा है।

4) कॉफी और नारियल का तेल

इस पैक को बनाने के लिए कॉफी को नारियल तेल के साथ मिलाएं। फिर धीरे से अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें। 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें। टैन हटाने के लिए ये फेस पैक सबसे अच्छा है।

5) गुलाब जल करेगा टैनिंग साफ

इस फेस पैक को बनाने के लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें:नीतू और अथिया के स्किन केयर में है खूब फर्क, उम्र के हिसाब से आप भी लें टिप्स
ये भी पढ़ें:बॉडी लोशन रोजाना लगाने पर स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानकर आप भी करेंगे यूज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें