ड्राई-मुरझाई स्किन से छुटकारा पाने में काम आएगा ओट्स, इस्तेमाल के बाद चेहरा हो जाएगा मुलायम
- How to Use Oats For Skin: ड्राई स्किन वालों को अक्सर ये समस्या रहती है कि उनकी स्किन मुरझाई और फ्लैकी दिखाई देती है। अगर आपको ये समस्या हो तो आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। देखिए, कैसे-
जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, वैसे स्किन में भी बदलाव हो रहा है। अब स्किन ड्राईनेस की समस्या लोगों को होनी शुरू हो गई है। जिन लोगों की स्किन पहले से ड्राई होती है उन्हें इस मौसम में ज्यादा दिक्कतें होने लगती है। साथ ही इस समस्या की वजह से त्वचा अपनी चमक खो देती है। ऐसी स्किन से निपटने के लिए ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। देखिए, चेहरे पर कैसे यूज करें ओट्स-
नारियल और ओट्स फेस पैक
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक चम्मच नारियल के तेल में 1 चम्मच ओटमील, थोड़ा दूध और आधा चम्मच शहद मिलाएं। सभी को अच्छे से मिक्स करने के बाद फेस पैक तैयार करें और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
ओट्स मिल्क का करें यूज
ड्राई स्किन से निपटने के लिए आप 1 बड़ा चम्मच ओट्स का दूध लें और फिर इसमें 2 चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट के लिए इस पैक को छोड़ दें, बाद में अच्छी तरह से धोएं।
एलोवेरा और ओट्स से बनाएं फेस पैक
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा स्किन रैशेज को कम करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए ताजा एलोवेरा जेल और ओट्स को अच्छे से मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से डेड स्किन की समस्या कम होगी और चेहरा चमकने लगेगा।
ओट्स दूध और केसर से फेस पैक
ओट्स का दूध, चंदन पाउडर और केसर के कुछ रेशें लें। फिर इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं। स्किन को चमकाने इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।