Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी5 simple tips to keep sticky skin fresh during monsoon

Skin Care: मानसून में चिपचिपी स्किन से होती है इरिटेशन? फ्रेश रखने के लिए अपनाए यें 5 सिंपल तरीके

  • Tips to Keep Sticky Skin Fresh: उमस भरे मौसम में पसीना बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में स्किन बहुत जल्दी चिपचिपी महसूस करने लगती है। ऐसे में शरीर को फ्रेश रखने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 01:47 PM
share Share

उमस और पसीने के कारण स्किन पर तरह-तरह की समस्याएं होती रहती हैं। हालांकि, इस दौरान चिपचिपी स्किन सबसे ज्यादा परेशान करने वाली होती है। इस दौरान स्किन ऑयली होने लगते है ऐसे में ऑयली स्किन वालों को समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में चिपचिपी स्किन से निपटने के लिए आप कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर स्किन काफी फ्रेश रहेगी।

मानसून के लिए बेस्ट है मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्सट्रा तेल और पसीने को सोख लेती है। ऑयली स्किन वालों के लिए यह बहुत बढ़िया है। इसके इस्तेमाल करे लिए मुल्तानी मिट्टी में आधा छोटा चम्मच चंदन का पाउडर डालें। फिर इसमें गुलाब जल डालकर पैक बनाएं। इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं और सूखने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरे और शरीर को धोकर सुखा लें। इसके इस्तेमाल से चिपचिपेपन से राहत मिलेगी।

स्टिकी स्किन दूर करने के लिए काम आएगा एलोवेरा जेल

चिपचिपी स्किन के लिए एलोवेरा एक अच्छा ऑप्शन है। इसे स्किन पर लगाने से आपको फ्रेशनेस महसूस होगी। यह स्किन को ऑयल फ्री रखेगा। इसके अलावा इससे स्किन भी हमेशा हाइड्रेट रहती है। इसके अवावा एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से स्किन टोन लाइट रहती है।

नीम-तुलसी का करें इस्तेमाल

नीम और तुलसी में ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो त्वचा को फ्रेश रखने में मदद कर सकते हैं। चिपचिपाहट कम करने के लिए ये दोनों चीजें अच्छी हैं। इसे यूज करने के लिए नीम और तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें, फिर इसे ठंडा होने दें। अब पानी को छानकर इससे आप चेहरा धोएं या फिर नहाने के पानी में मिलाएं।

ठंडे पानी से नहाएं

चिपचिपाहट को दूर करने के लिए ठंडे शॉवर से नहाने से बेहतर कुछ नहीं है। ये स्किन को साफ करता है और आपके शरीर के तापमान को कम करने में भी मदद करता है। ठंडे पानी का शॉवर आपको फ्रेश महसूस कराता है।

कूलिंग मिस्ट कर देगा फ्रेश

पूरे दिन फ्रेश रहने के लिए अपने बैग या रेफ्रिजरेटर में कूलिंग मिस्ट रखें। गुलाब जल या मिंट जैसे तत्वों से युक्त कूलिंग मिस्ट तुरंत ठंडक देता है। इसका इस्तेमाल स्किन को आराम देता है और आपको फ्रेश महसूस कराता है।

ये भी पढ़ें:चेहरे पर महंगा फेशियल नहीं बल्कि लगाकर देखें चावल की क्रीम, निखर जाएगी स्किन
ये भी पढ़ें:बरसात के मौसम में फीकी पड़ रही है रंगत, तो नाइट स्किन केयर में लगाएं ये फेस पैक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें