Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhow to set eyebrows without threading at home ghar me eyebrows ko kaise shape de

घर में आईब्रो बनाने का ये तरीका जरूर सीख लें, नहीं होगी थ्रेड की जरूरत

How To Shape Eyebrows At Home: पार्लर गए बगैर घर में आईब्रो सेट करने का ये तरीका जरूर सीख लें। बिजी वाले दिनों में आएगा काम।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

आईब्रो बनवाने के लिए हर 15 दिन में पार्लर जाना पड़ता है। और, जरा सी लेट हुई नहीं कि आईब्रो का शेप बिगड़ने लगता है। लेकिन समय की कमी की वजह से अगर आपको पार्लर जाने का टाइम नहीं मिला तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। इस थ्रेडिंग बनाने की टिप्स को जरूर जान लें। जो बिना पार्लर गए इमरजेंसी में आपके आईब्रोज को सेट करने में मदद करेगी। तो चलिए जान लें घर में आईब्रो बनाने की ये खास टिप्स।

घर में कैसे बनाएं आईब्रो

घर में कुछ ऐसे सामान जरूर रखने चाहिए जो इमरजेंसी में आपके ब्यूटीफुल चेहरे को ग्रूम करने में मदद कर सकें। मार्केट या ऑनलाइन ये आसानी से मिल जाते हैं। घर में आईब्रो सेट करना चाहती हैं तो इन चीजों को जरूर रखें।

ट्विजर या प्लकर

कैंची

छोटा रेजर

एलोवेरा जेल (जिससे कट ना लगे)

घर में आईब्रो सेट करने का तरीका

-घर में आईब्रो सेट करने के लिए सबसे पहले मस्कारा वाले खाली ब्रश की मदद से आईब्रोज को सेट करें और नीचे की तरफ करें, जिससे ब्रोज के बड़े बाल एक्स्ट्रा नजर आएं और इन्हें कैंची की मदद से कट कर दें।

-इसी तरह के प्रोसेस को ऊपर की तरफ से भी फॉलो करें।

-अब एलोवेरा जेल लगाकर आईब्रो को चिपका लें। जिससे पता चले कि कहां पर ज्यादा बाल निकले हैं।

-नीट लुक के लिए फोरहेड पर आईब्रो के आसपास के बालों को रेजर की मदद से क्लीन कर लें।

-वहीं आईब्रो के नीचे यानी आंखों के ऊपर की नाजुक स्किन पर रेजर ना चलाएं।

-इस जगह पर ट्विजर की मदद से एक्स्ट्रा बालों को हटा दें।

-बस कुछ ही देर में आपकी आईब्रो बिल्कुल सेट हो जाएगी और पार्लर वाली आंटी के पास जाने का झंझट खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:दुल्हन के जोड़े में रेडी हो रहीं तो ना करें ये मिस्टेक, लुक दिखेगा आउटडेटेड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें