दुल्हन बनने वाली हैं तो तैयार होते वक्त ना करें ये मिस्टेक, लुक दिखेगा आउटडेटेड
Fashion Mistakes: दुल्हन बनकर रेडी होने वाली हैं तो तैयार होते वक्त बिल्कुल ना करें ये मिस्टेक, नहीं तो पूरा लुक आउटडेटेड दिखेगा।
शादियों का सीजन चल रहा है। दुल्हन बनने के लिए लड़कियों ने पूरी तैयारी कर ली होगी। लेकिन लास्ट टाइम जब आप पार्लर में रेडी हों या फिर घर में ही आपकी मेकअप आर्टिस्ट आई हो तो उसे ये खास टिप्स जरूर दे दें। जिससे आप रेडी होने के बाद लेटेस्टे लुक वाली ब्राइड दिखें ना कि आउटडेटेड। इन 3 लुक टिप्स का ध्यान रखें।
चूड़ी या कड़ा
अगर आप लहंगे के मैचिंग के चूड़ी या कड़े में से किसी एक को पसंद करने वाली हैं तो कड़ा ट्रेंड में हैं। हालांकि पंजाबी ब्राइड्स के लिए चूड़ा जरूरी होता है। तो वो साथ में कंगन को पूरी तरह से अवॉइड करें। कंगन के साथ कम चूड़ी ट्रेंडी लुक देगा। वहीं अगर आपको चूड़ियां पसंद हैं तो हाथों में केवल सिंगल प्लेन कलर की ढेर सारी चूड़ियों को पहनें और फ्रंट में कलीरा पहनें। ये लुक ट्रेंडी और परफेक्ट दिखेगा।
सिर पर दुपट्टा
दुल्हन बन रही हैं तो सिर पर दुपट्टा तो जरूरी है। लेकिन आप फाइनल लुक के लिए दुपट्टे को बिल्कुल फोरहेड के पास से ना सेट करें। इससे आपका मांगटीका और माथापट्टी छिप जाएगा। लेटेस्ट ट्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक से इंस्पायर होना चाहती हैं तो अपने दुपट्टे को सिर के थोड़ा पीछे फिक्स करवाएं। इससे लुक ज्यादा खूबसूरत दिखेगा और आपके माथापट्टी और मांगटीका दोनों अच्छे से हाइलाइट होंगे।
कलरफुल ज्वैलरी
सिंपल व्हाइट या बिना कलर की कुंदन ज्वैलरी आउट ऑफ फैशन हो गई है। अपने लहंगे से कंट्रास्ट मैच करते हुए कलरफुल ज्वैलरी का ट्रेंड हैं। रूबी पिंक, ग्रीन एमरॉल्ड या कलरफुल स्टोन की ज्वैलरी को मैच करें।
अगर आपके लहंगे के साथ गोल्डन ज्वैलरी मैच कर रही है तो एंटिक टेंपल गोल्ड ज्लैवरी को पहनें। ये आपको बिल्कुल ट्रेंडी लुक देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।