कस्तूरी हल्दी से इस तरह बनाएं फेस पैक, बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक
- स्किन को ग्लोइंग और साफ बनाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के फेस पैक और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में कस्तूरी हल्दी स्किन के लिए अच्छी साबित हो सकती है। यहां जानिए इसकी मदद से फेस पैक कैसे बना सकते हैं।
महिलाएं अपने बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाने के साथ ही स्किन का भी खास ख्याल रखती हैं। साफ-चमकती स्किन पाने के लिए वह तरह-तरह घरेलू नुस्खों को अजमाती हैं। अगर आप भी चेहरे पर तरह-तरह के घरेलू उपचार करना पसंद करती हैं तो आपको कस्तूरी हल्दी का इस्तेमाल भी करना चाहिए। कस्तूरी हल्दी स्किन के लिए काफी अच्छी होती है और इससे चेहरे को आसानी से चमकाया जा सकता है। यहां देखिए कस्तूरी हल्दी से कैसे बनाएं फेस पैक-
1) कस्तूरी हल्दी और दही से कैसे बनाएं फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच कस्तूरी हल्दी पाउडर, आधा चम्मच दही, एक चम्मच शहद। इसका पेस्ट बनाने के लिए सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फेस पैक लगाने के बाद 15 मिनट तक इंतजार करें और फिर धो लें। धोने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इस फेक पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार किया जा सकता है।
2) कस्तूरी हल्दी और कच्चे दूध से कैसे बनाएं फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच कस्तूरी हल्दी, एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच नारियल तेल। इसका स्मूद पेस्ट बनाने के लिए सभी चीजों को एक-एक कर मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट पैक को धो लें। धोने के बाद मॉइस्चराइजर या फेस सीरम लगाएं। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इस फेस पैक को लगाने के बाद स्किन मॉइश्तराइज होगी। आप हफ्ते में दो या तीन बार इस पैक को लगा सकते हैं।
3) ग्लोइंग स्किन के लिए कस्तूरी हल्दी से कैसे बनाएं फेस पैक
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच कस्तूरी हल्दी पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, ताजा टमाटर का रस। पेस्ट बनाने के लिए सभी चीजों को एक साथ मिला दें। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं। सूखने के बाद धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं। हफ्ते में दो या तीन बार इस पैक को लगाने से फर्क दिखेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।