बालों को घर में करें मोजे से कर्ल्स, नही पड़ेगी हीटिंग टूल्स की जरूरत
How To Curl Hair At Home Without Heat: बालों को घर में कर्ल बिना हीटिंग टूल्स के करना है तो मोजे वाला हैक काम आएगा। सीख लें करने का आसान तरीका।
बालों को कर्ली करने का शौक काफी सारी लड़कियों को रहता है। कोई स्पेशल डे हो या फिर डेली कॉलेज जाना हो, बालों में बने हल्के कर्ल्स काफी खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन रोजाना मशीन की मदद से बालों को कर्ल्स करना टाइम टेकिंग काम है और साथ ही इससे बाल भी डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में घर में बालों को बिना हीटिंग टूल्स के सॉफ्ट कर्ली लुक देने के सबसे आसान तरीका मोजे वाला हैक है। जिसकी मदद से बाल कर्ली हो जाएंगे और सब आपकी स्टाइल का राज पूछेंगे। बस सीख लें कैसे करें मोजे से बालों में कर्ल्स।
मोजे से बालों में कर्ल करने का तरीका
बालों में मोजे से कर्ल करना है तो बिना किसी केमिकल और हीट के ये आसान तरीका अपनाएं। ओवरनाइट आपके बाल पूरे कर्ली हो जाएंगे। सबसे खास बात कि अगर आप इसे अपने रूटीन में शामिल कर लेंगे तो बाल हमेशा कर्ली बने रहेंगे और साथ ही रात को टूटने से भी बचेंगे।
सीख लें मोजे से बालों को कर्ल करने का हैक
-सबसे पहले बालों को दो पार्टीशन में कर लें।
-फिर दो साफ लंबे मोजे लें। जिससे बालों की पूरी लंबाई में कर्ल हो जाएं।
-अब मोजे के बंद सिरे को पकड़ें और बालों को रोल करते हुए मोजे के साथ लपेटें। जैसे चोटी बनाते हैं। ध्यान रहे कि बालों को मोजे के साथ टाइट लपेंटे। जिससे कि बाल छूटे नहीं और चार से पांच घंटे तक आसानी से बंधे रहें या ओवरनाइट टाइट बंधे रहें।
-मोजे और बालों के सिरे तक टाइट लपेटने के बाद पूरे बालों में मोजे के खुले सिरे को डालकर पैक कर दें। जिससे कि बाल फिक्स रहें और खुले नहीं। अगर मोजा ढीला लग रहा तो ऊपर से एक रबर बैंड लगा दें।
-बस अगली सुबह जब आप इन मोजो को खोलेंगी तो बाल बिना हीट के पूरी तरह से सॉफ्ट कर्ली लुक में मिलेंगे।
-बस ध्यान रहें कि इन बालों पर कंघी बहुत सावधानी से चलाएं। क्योंकि कंघी से बाल खुल सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।