Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीeffective turmeric sesame oil hair mask to stop hair fall dandruff dryness at home

बालों का झड़ना रोककर नयी ग्रोथ लाने में मदद करेगा हल्दी का हेयर मास्क

Hair Mask For Hair Fall: बालों को टूटने-झड़ने, डैंड्रफ और ड्राईनेस से बचाकर नयी ग्रोथ देनी है तो लगाएं हल्दी, तिल और ग्रीन टी से बना स्पेशल हेयर मास्क। जान लें बनाने का सही तरीका।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

बालों के टूटने-झड़ने और कम होते बालों से परेशान हैं। तो ट्राई करें हल्दी से बना ये हेयर मास्क, जो आपके बालों को नयी जान देने में मदद करेगा। साथ ही ड्रैड्रफ, ड्राईनेस जैसी समस्या से भी निपटेगा। हल्दी की मदद से बालों की हेल्थ को भी सही किया जा सकता है। जानें कैसे बनाएं हल्दी से बना हेयर मास्क, जो बालों को देगा नयी जान।

हल्दी और ग्रीन टी मिलाकर बनाएं हेयर मास्क

बालों में ग्रीन टी का एक्सट्रैक्ट लगाने के कई सारे फायदे हैं। तो बस हल्दी, ग्रीन टी के साथ तिल का तेल मिलाकर बनाएं हेयर मास्क और सप्ताह में दो से तीन बार लगाकर हेयर वॉश करें। जानें कैसे बनाएं हल्दी और ग्रीन टी से बना हेयर मास्क।

हल्दी से बनाएं हेयर मास्क

पार्लर जाकर ट्रीटमेंट लेने की बजाय घर में बने हेयर मास्क की मदद से बालों को सिल्की, शाइनी बनाया जा सकता है। 50 मिली पानी में एक ग्रीन टी का पाउच डाल दें। साथ ही एक छोटा चम्मच हल्दी का पाउडर डालकर उबाल लें। जब ये अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे छान लें। इसमे 30 मिली तिल का तेल मिला लें। साथ में 3 मिली विनेगर मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। बस तैयार है हेल्दी हेयर मास्क, इसे बालों में लगाएं और आधा घंटा छोड़कर बालों को वॉश कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस हेयर मास्क को लगाएं और फर्क देखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें