Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHow to check Hair Porosity and find out the right hair oil

घर पर इस तरीके से करें Hair Porosity Test, चेक करने के बाद बालों के लिए सही तेल का लगाएं पता

  • बालों की समस्याओं से परेशान हैं और अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद भी नहीं मिल रहा सही रिजल्ट तो सबसे पहले करें हेयर पोरोसिटी टेस्ट और फिर पता लगाएं बालों के लिए सही तेल ।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on

हर कोई सबसे सुंदर बाल पाना चाहता है। लेकिन इन दिनों बालों से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हर कोई घरेलू नुस्खों के साथ महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन फिर भी वो रिजल्ट नहीं मिल रहा जिसकी उम्मीद होती है। अगर आप चाहते हैं कि बालों की सुंदरता बरकरार रहे तो अपने बालों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अपने बालों को पहचानने के लिए हेयर पोरोसिटी टेस्ट करें। इसे घर पर बहुत आसान तरीके से किया जा सकता है। एक बार जब आप इस टेस्ट के नतीजे पा लेते हैं तो फिर सही हेयर ऑयल का पता भी लगा पाएंगे। जानिए कैसे करें ये टेस्ट और कैसे लगाएं सही हेयर ऑयल का पता।

घर पर कैसे करें हेयर पोरोसिटी टेस्ट

इस टेस्ट को करने के लिए एक कांच के ग्लास या फिर बड़े कांत के कटोरे में पानी भरें। फिर अपने बालों के एक सिरे को पानी से भरे कटोरे में तीन से चार मिनट तक रहने दें। अगर आपके बाल पानी में डूब जाते हैं, तो यह हाई पोरोसिटी का संकेत है लेकिन अगर बाल पानी में तैरते हैं, तो यह स्लो पोरोसिटी का संकेत है। वहीं बाल बीच में रहता है तो ये मीडियम पोरोसिटी का संकेते है।

लो पोरोसिटी हेयर- लो पोरोसिटी का मतलब है कि बालों का क्यूटिकल कसकर बंद हैं, जिससे नमी को अंदर जाने में मुश्किल हो सकती है। इसकी नमी को बनाए रखने में मदद के लिए हल्के तेल जैसे जोजोबा, आर्गन या ग्रेप सीड ऑयल को चुनें।

मीडियम पोरोसिटी हेयर- जब बालों का किनारा धीरे-धीरे कांच के बीच में डूब जाता है, तो इसका मतलब है कि ये मीडियम पोरोसिटी वाले हैं। इस तरह के बालों को अच्छा मान सकते हैं। क्योंकि यह नमी को अच्छी तरह से अवशोषित कर सकते हैं। अगर किसी के बाल मीडियम पोरोसिटी वाले हैं तो वह जैतून का तेल, एवोकैडो तेल या हल्के और भारी तेलों को मिलाकर लगा सकते हैं।

हाई पोरोसिटी हेयर- अगर बालों का किनारा तेजी से नीचे की ओर डूबता है तो यह हाई पोरोसिटी हेयर हैं। इस तरह के बालों में नमी आसानी से अंदर जा सकती है लेकिन जल्दी से निकल भी जाती है। नमी बनाए रखने में मदद के लिए अरंडी का तेल, शिया बटर या नारियल तेल जैसे भारी तेल को चुनें।

ये भी पढ़ें:करिश्मा की तरह करें हेयर केयर तो नहीं झड़ेंगे बाल, रोजाना 10 मिनट देकर बनेगा काम
ये भी पढ़ें:जेनेटिक हेयर लॉस से जुड़े इन 3 मिथकों पर क्या आप भी करते हैं भरोसा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें