बॉडी लोशन रोजाना लगाने पर स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानकर आप भी करेंगे यूज

  • Benefits Of Using Body Lotion: बहुत से लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। जानिए-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 11:13 PM
share Share

स्किन केयर के लिए एक अच्छे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसके यूज से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो इसके इस्तेमाल से बचते हैं। यहां हम इसे इस्तेमाल करने के कुछ बेमिसाल फायदे बता रहे हैं। जिन्हें जानकर आप भी इसे अपने स्किन केयर में जरूर शामिल करेंगे।

1) स्किन रहती है हाइड्रेटेड

स्किन अलग-अलग पर्यावरणीय कारकों के कारण नमी खो जाती है, जिससे सूखापन और लोच में कमी आती है। ऐसे में स्किन को हाइड्रेट करने के लिए पानी पीने के साथ ही बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह ड्राई स्किन को ठीक करने में मदद करता है।

2) त्वचा होगी मुलायम

जो लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनकी स्किन काफी सख्त हो जाती है। ऐसे में बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना जरूरी है। बॉडी लोशन के इस्तेमाल से खुरदुरे स्किन को ठीक किया जा सकता है। वहीं ये स्किन को नरम और नम बनाए रखते हैं।

3) स्किन हेल्थ होगी बूस्ट

त्वचा के हाइड्रेशन को बढ़ावा देने और स्किन की लोच को बढ़ाकर, बॉडी लोशन स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। अगर आप किसी हर्बल लोशन का इस्तेमाल करते हैं तो खुरदुरे पैच को आसानी से कम कर सकते हैं।

4) एजिंग के लक्षणों को कम करने में मिलती है मदद

एंटी-एजिंग तत्वों वाले बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से झुर्रियों, फाइन लाइंस और पिग्मेंटेशन जैसे एजिंग साइन के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है। अगर आपको ड्राईनेस, मुंहासे, एक्जिमा आदि जैसी समस्या है तो किसी ऐसे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें जिससे समस्या को ठीक करने में मदद मिले।

5) अच्छी खुशबू

एक खुशबू वाला सॉफ्ट और क्रीमी बॉडी लोशन आपकी स्किन को अच्छा महसूस करा सकता है। वहीं इसकी खुशबू भी आपको बेहतर महसूस करा सकती है।

ये भी पढ़ें:स्किन को दें सांस लेने का मौका, एक्सपर्ट से जानिए किन प्रोडक्ट्स का करें यूज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें