Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHome remedies to Deal with pimples before Valentines Day spots will also disappear

वैलेंटाइन से पहले चेहरे पर पिंपल से निपटने के लिए अपनाएं ये तरीका, दाग भी होगा गायब

  • अक्सर किसी भी फंक्शन से पहले चेहरे पर पिंपल निकल ही जाता है। अगर वैलेंटाइन वीक से पहले आपके साथ ऐसा हो जाए तो यहां बताए गए कुछ तरीकों को अपनाएं। इन तरीकों को अपनाकर पिंपल भी दूर होगा और दाग भी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
वैलेंटाइन से पहले चेहरे पर पिंपल से निपटने के लिए अपनाएं ये तरीका, दाग भी होगा गायब

स्किन प्रॉब्लम में सबसे कॉमन दिक्कत पिंपल्स की ही है। अक्सर ये तब ही होता है जब आपको किसी फंक्शन में जाना हो या फिर कोई स्पेशल डे आने वाला हो। शरीर में जब हॉर्मोन्स लेवल डिस्टर्ब होता है तब ये दिक्कत हो सकती है, इसके अलावा मौसम के बदलने, जंक फूड या ऑयली फूड खाने से भी पिंपल हो सकता है। शुरुआत में ये छोटे दाले की तरह होता है और कुछ ही दिन में एक बड़े मोटे पिंपल के रूप में उभर सकता है। अगर आपके साथ ऐसा वैलेंटाइन वीक से पहले हो जाए तो पहले ही जान लें पिंपल से निपटने के तरीके। इन तरीको को अपनाकर पिंपल का दाग भी गायब हो जाएगा।

बेकिंग पाउडर और गुलाब जल वाला नुस्खा

इस नुस्खे को अपनाने के लिए दो चुटकी बेकिंग सोडा में एक बूंद नींबू का रस और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर तैयार पेस्ट को पिंपल पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से साफ कर दें। इस पेस्ट को पिंपल पर रात में लगाकर भी सो सकते हैं। हालांकि, सेंसेटिव स्किन वाले लोग इसे कुछ देर में ही धोकर साफ कर दें।

लौंग करेगी पिंपल गायब

लौंग का इस्तेमाल सेहत और स्किन से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है। पिंपल से निपटने के लिए आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें। फिर लौंग पाउडर में गुनगुना पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट को पिंपल वाली जगह पर लगाएं। रात में इसे लगाकर छोड़ दें और अगली सुबह तक प‍िंपल गायब हो जाएगा।

पिंपल से निपटने में जायफल आ सकता है काम

जायफल काफी गर्म होता है और ये पिंपल में जमा पस को निकाल सकता है। पिंपल पर इसका इस्तेमाल करने के लिए जायफल का पाउडर लें और इसमें एलोवेरा म‍िलाकर प‍िंपल पर लगाएं। कुछ देर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।

पिंपल के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये तरीका

कई बार पिंपल तो गायब हो जाता है लेकिन उसका दाग लंबे समय तक चेहरे पर रहता है। ऐसे में दाग से निपटने के लिए आप एलोवेरा जेल को लगाएं। ये स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से निपटने में मदद करता है।

नोट- अगर इन नुस्खों को अपनाते समय आपको बहुत तेज खुजली या जलन हो तो इन्हें लगाने से बचें।

ये भी पढ़ें:कच्चे दूध से बने फेस पैक को लगाकर शीशे की तरह चमकने लगेगी स्किन,देखिए कैसे बनाएं
ये भी पढ़ें:चेहरे की अनईवन स्किन टोन से निपटने के लिए लगाएं घरेलू फेस पैक, सीखिए कैसे बनाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें