Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHartalika Teej 2024 Beauty Tips homemade face pack for instant glow and fairness with rice flour

हरतालिका तीज से पहले चमक जाएगा चेहरा, बस रोजाना घर पर बने इस फेस पैक का करें यूज

  • Hartalika Teej 2024 Beauty Tips: हरतालिका तीज पर अगर आप सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं तो स्किन को चमकाने से शुरुआत करें। यहां एक फेस पैक बता रहे हैं जिसे लगाकर चेहरा चमकने लगेगा।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Aug 2024 12:33 PM
share Share

हरितालिका तीज को लेकर कहा जाता है कि इस दिन देवी पार्वती की सहेलियों ने उनका हरण किया और उन्हें घने जंगल में ले गईं। हरतालिका शब्द भी दो शब्दों को जोड़ कर बना है, जिसमें हरित का मतलब होता है हरण करना और तालिका का सखी। ये एक ऐसा तीज त्योहार है जो सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। इस साल यह त्योहार 6 सितंबर को मनाया जा रहा है।

हरतालिका तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति की कामना करती हैं। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं। अगर हरतालिका तीज पर आप भी सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। अगर आप भी ये व्रत रखती हैं और इस दिन सबसे सुंदर निखार पाना चाहती हैं तो आज से यहां बताए गए फेस पैक को लगाना शुरू कर दें। इस फेस पैक को लगाकर आपका चेहरे खिलने लगेगा।

कैसे बनता है फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच चावल का आटे, 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1/2 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही और लगभग 5-6 बूंद गुलाब जल लें।

अब फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिक्स को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। फिर सादे पानी से चेहरे को साफ करें। इस पैक को नियमित तौर पर इस्तेमाल करें। इसे लगाने से स्किन साफ होती है।

फायदेमंद है फेस पैक

स्किन साफ करने के लिए चावल सबसे बेस्ट है। इसमें एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ये स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और ये स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए बेस्ट है। वहीं दही भी एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। ऐसे में इस पैक को नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से खूब फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:क्या सेंसेटिव स्किन के लिए है हनी वैक्स? जानें Rica और नॉर्मल वैक्स में अंतर
ये भी पढ़ें:पसीने की बदबू और खुजली वाली स्किन करती है परेशान, इन तरीकों से पाएं छुटकारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें