Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर मेकअप से चेहरे पर लगाएं चार चांद, आपसे नहीं हटेगी किसी की नजर
- Hariyali Teej 2024 Makeup Tips: सावन में आने वाली हरियाली तीज आज यानी 7 अगस्त को मनाई जा रही है। इस मौके पर हरे रंग की साड़ी, सूट या लहंगे में तैयार होने के लिए यहां देखिए मेकअप टिप्स।
शादीशुदा महिलाओं के लिए हरियाली तीज काफी खास होती है। इस साल ये दिन 7 अगस्त को मनाया जा रहा है। तीज पर महिलाएं 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं। ऐसे में हरियाली तीज पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कुछ मेकअप टिप्स को फॉलो करें। इन टिप्स को अपनाने के बाद आपका चेहरा चांद की तरह चमक जाएगा। वहीं हर किसी की नजरें आपके ऊपर ही रहेंगी। यहां देखिए कुछ बेहतरीन मेकअप टिप्स-
पहले अपनाएं ये स्टेप्स
चेहरे की सफाई है जरूरी- मेकअप करने के बाद चाहती हैं कि चेहरा चमक जाए तो सबसे पहले चेहरे की सफाई अच्छी तरह से करें। चेहरे को साफ करने के लिए आप किसी डिप क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फेस वॉश का भी इस्तेमाल करके चेहरे को साफ कर सकते हैं।
मॉइश्चराइज करें- बारिश के मौसम में स्किन काफी हद तक ऑयली हो जाती है। जिसकी वजह से अक्सर लोग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा न करें। अगर आपका फेस ऑयली है तो आप जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह करें मेकअप
फाउंडेशन से पहले लगाएं ये एक चीज- फाउंडेशन से पहले अपने चेहरे पर किसी फेस ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे स्किन फ्लॉलेस दिखेगी और मेकअप भी अच्छा दिखेगा।
कंसीलर लगाएं- चेहरे पर दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। हालांकि, एक सिंगल लेयर काफी होती है। बहुत ज्यादा बार लगाने से मेकअप केकी हो जाता है।
फाउंडेशन लगाएं- इस मौसम में आप इसे अवॉइड कर सकते हैं। हालांकि, लगाना चाहें तो एक या दो ड्रॉप फाउंडेशन लगा सकते हैं। इसे ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें।
पाउडर- बेस को फिक्स करने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप पैची नहीं होगा।
काजल-आईलाइनर- आंखों को इंहेंस करने के लिए काजल-आईलाइनर जरूर लगाएं। इससे चेहरा खिल जाता है।
लिपस्टिक- दिन में हमेशा आप हल्के रंगों का चुनाव करें। इससे मेकअप अच्छा लगेगा और दिन के मेकअप के लिए हल्के रंग की लिपस्टिक अच्छी है।
ध्यान रखें ये बात
हरियाली तीज पर अगर आप हरी साड़ी पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि आप हरे रंग के बहुत हैवी शैडो को न लगाएं। साड़ी की कंट्रास्ट में लगा आईशैडो सबसे अच्छा लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।