मेकअप से छिप जाएंगी चेहरे की झाइयां, करवाचौथ से पहले जान लें ये टिप्स
- स्किन पर मौजूद किसी भी तरह के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे की झाइयों को छिपाने के लिए इन टिप्स को करवाचौथ से पहले जान लें।
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। इस समस्या के चलते कई लोगों को मुहांसों का सामना करना पड़ता है, तो कुछ लोगों को झाइयों और दाग धब्बों से। अब करवाचौथ आने वाला है ऐसे में स्किन के इन दाग धब्बों से बचने के लिए महिलाएं तरह-तरह के फेशियल करवा रही हैं लेकिन ये सभी चीजों के इस्तेमाल से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। हालांकि, इसे छिपाने में मेकअप आपकी मदद कर सकता है। जी हां, अगर आप सही तरह से मेकअप कर लेंगी तो चेहरे के इन दाग धब्बों को आसानी से छिपा पाएंगी। करवाचौथ मेकअप करते समय भी आप इन टिप्स को अपना सकती हैं। देखिए, झाइयां छिपाने के लिए मेकअप टिप्स-
सबसे पहले लगाएं प्राइमर
मेकअप करने के लिए सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और फ्लॉलेस भी दिखाई देखा। आप पोर्स कवर करने वाले प्राइमर का इस्तेमाल करें। इसे नाक के आस पास वाले हिस्से पर अच्छे से लगाएं।
कलर करेक्टर से छिप जाएंगी झाइयां
अगर आप मेकअप से झाइयों को छिपाना चाहती हैं तो कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें। झाइयां छिपाने के लिए ऑरेंज रंग के करेक्टर का यूज करें। इसे लगाने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें और फिर इसे उन हिस्सों पर लगाएं जहां झाइयां या दाग हैं। फिर इसे ब्लेंडर की मदद से अच्छे तरह ब्लेंड करें। अगर ये झाइयों का रंग काला है तो आप पहले हरे करेक्टर को लगाएं और फिर ऑरेंज को। आप डार्क सर्कल को भी इस तरह से कवर कर सकते हैं।
अंत में करें ये काम
अब अपनी स्किन से मैच करते कंसीलर को उन जगहों पर लगाएं जहां आपने करेक्टर का इस्तेमाल किया है। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद फाउंडेशन की एक पतली लेयर लगाएं और फिर लूज पाउडर से सेट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।