Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी3 homemade face pack to remove tanning Before Karwa Chauth

करवाचौथ से पहले साफ हो जाएगा धूप में काला हुआ चेहरा, टैनिंग हटाने के लिए लगाएं घर में बने ये फेस पैक

  • Tan Removal Face Pack: टैनिंग की वजह से अगर आपका चेहरा काला दिखने लगा है तो आप इसे साफ करने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। देखिए, घर पर टैन रिमूवल फेस पैक कैसे बनाएं-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 01:04 PM
share Share

टैनिंग होने पर स्किन काली दिखने लगती हैं। अगर आप धूप में बिना सनस्क्रीन या फिर चेहरा कवर किए बिना निकल जाती हैं तो आप इस दिक्कत की चपेट में आ सकती हैं। अगर चेहरा टैनिंग की वजह से काला हो जाए तो आप इसे साफ करने के लिए घर में बने कुछ फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। करवाचौथ भी आने वाला है ऐसे में इस त्योहार से पहले चेहरे को चमका लेना ही बेस्ट है। तो आइए जानते हैं घर पर टैन रिमूवल फेस पैक कैसे बनाए जा सकते हैं।

1) केसर और फ्रेश क्रीम से बनाएं फेस पैक

टैनिंग वाली स्किन काली और बेजान दिखाई दे सकती है। ऐसे में केसर और फ्रेश क्रीम यानी दूध की मलाई आपके काम आएगी। इसके लिए आपको चाहिए कुछ केसर के रेशे और फ्रेश क्रीम का एक बड़ा चमचा अब इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरे में दोनों चीजों को मिलाएं और स्मूद पेस्ट बना लें। अब मिक्स को पूरे चेहरे पर लगाएं और फिर सर्कुलर मोशन में मालिश करें। इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और बाद में ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।

2) संतरे के जूस और योगर्ट से बनाएं फेस पैक

संतरा आपकी स्किन से सनटैन को हटा सकता है। वहीं योगर्ट स्किन को मॉइस्चराइज और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच संतरे का जूस और एक बड़ा चम्मच योगर्ट लें। फिर दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और चिकना पेस्ट बनाएं। इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 30 से 40 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें।

3) खीरा, नींबू का रस और गुलाब जल

इस फेस पैक में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें स्किन के लिए काफी अच्छी हैं। इस पैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मसला हुआ खीरा, एक चम्मच नींबू का रस, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल लें। फिर एक कटोरे में सभी चीजों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से फेस साफ करें।

ये भी पढ़ें:करवाचौथ तक चमक जाएगा चेहरा अगर अपना लिए प्रियंका चोपड़ा के 3 नुस्खे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें