Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी3 powders Sandalwood rose petals and multani mitti you must buy for summer Skin Care

गर्मियां शुरू होने से पहले जरूर खरीद लें ये 3 तरह के पाउडर, स्किन केयर में आएंगे काम

  • गर्मियों में स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करने के लिए अपने स्किन केयर में कुछ पाउडर को पहले से शामिल करें। यहां 3 तरह के पाउडर बता रहे हैं जो गर्मियों के स्किन केयर में खूब काम आएंगे।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
गर्मियां शुरू होने से पहले जरूर खरीद लें ये 3 तरह के पाउडर, स्किन केयर में आएंगे काम

गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं, इसलिए समय रहते स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है। स्किन केयर के लिए बहुत से लोग अलग-अलग तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्मियों में केमिकल वाली चीजों के कारण परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना शुरू करना चाहिए। गर्मियों में बार-बार पसीना आने की वह से रैशेज की समस्या होने लगती है। वहीं तेज धूप की वजह से स्किन डैमेज होने लगती है। इसलिए नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। यहां हम 3 ऐसे पाउडर के बारे में बता रहे हैं जो आपको गर्मियां शुरू होने से पहले जरूर खरीद लेने चाहिए।

चंदन पाउडर

स्किन के लिए चंदन पाउडर काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसकी तासीर ठंडी होती है, जिससे यह स्किन की जलन और इरिटेशन को शांत करने में मदद करता है। गर्मियों के स्किन केयर में इसे आसानी से शामिल किया जा सकता है। इस पाउडर का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। ये रंगत सुधारने के साथ ही टैनिंग खत्म करने में मदद करता है। अच्छी बात ये है कि ये पाउडर सभी स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी पाउडर

गर्मी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी काफी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। खासकर उन लोगों के लिए जिनकी स्किन ऑयली होती है। इससे बने मास्क को लगाने से स्किन टाइट और यंग नजर आती है। ऑयली स्किन वालों को गर्मी के मौसम में पिंपल्स की समस्या होने लगती है, ऐसे में मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर स्किन की रंगत निखारती है। गर्मियों में इसका इस्तेमाल स्किन के साथ बालों पर भी किया जाता है।

गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर

गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर को कई फेस पैक में मिलाया जा सकता है। यह स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में ये स्किन को टोन करके झुर्रियों को होने से रोकते हैं।

ये भी पढ़ें:घर में रखे आलू चमका सकते हैं स्किन, यहां बताए गए तरीके से फेस पैक बनाकर लगाएं
ये भी पढ़ें:कई स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकता है सही फेस टोनर, जानिए कब और कैसे करें यूज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।