बदलते मौसम में ड्राई स्किन पर लगाएं ये फेस पैक, खिंची-खिंची त्वचा भी दिखेगी ग्लोइंग
- बदलते मौसम में रूखेपन को दूर करने के लिए घर में बने फेस इस्तेमाल किया जा सकता है। स्किन हाइड्रेशन और निखरी रंगत के लिए ये फेस पैक बेस्ट है। देखिए, इसे बनाने का तरीका-
अक्टूबर का महीना शुरू होते ही मौसम बदलने लगा है। अब सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक होने लगी है। ऐसे में इस मौसम में चेहरे पर रूखापन दिखना शुरू हो जाता है। ऐसा शरीर में पानी की कमी होने की वजह से होता है। ऐसे में ड्राई स्किन की दिक्कत को दूर करने के लिए आप घर के बने फेस पैक को चेहरे पर लगा सकती हैं। करवाचौथ भी आने वाला है ऐसे में ये फेस पैक चेहरे की ड्राई स्किन को तो खत्म करेंगे ही साथ में चेहरे के निखार को भी बढ़ा देंगे।
ड्राई स्किन के लिए घर पर कैसे बनाएं फेस पैक
1) पपीते और शहद से बनाएं फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच मसले हुए पपीता को 1 बड़े चम्मच शहद के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार इस पैक को लगाएं। पपीता स्किन के लिए फायदेमंद होता है। पोषक तत्वों, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है पपीता ड्राई स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह पैक स्किन को कसने और मॉइस्चराइज करने में फायदेमंद है।
2) संतरे का रस और ओट्स फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा कप ताजा संतरे का रस और 2 बड़े चम्मच ओट्स लें। दोनों को एक साथ मिलाएं और कुछ देर के लिए रस में भिगो दें। इस मिक्स को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। धोने से पहले इसे लगभग 20 मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें। इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं। विटामिन सी से भरपूर संतरे का रस स्किन के लिए एक पावरहाउस है। ये स्किन को चमकदार बनाने और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर एजिंग की समस्या को भी रोकता है। इसी के साथ ओट्स एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।