वाटरप्रूफ मस्कारा हटाने पर नहीं होगा आंखों को नुकसान, इन 4 तरीकों से तुरंत हो जाएगा साफ

  • Waterproof Mascara: आंखें और पलकें काफी ज्यादा नाजुक और सेंसेटिव होती हैं। ऐसे में जब आंखों पर वॉटरप्रूफ मेकअप किया जाता है, तो इसे हटाने में काफी मुश्किल होती है। कई बार इसकी वजह से लैशेज गिरने या फिर टूटने लगती हैं। ऐसे में यहां जानिए वॉटरप्रूफ मस्कारा हटाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 02:31 PM
share Share

बारिश के मौसम में महिलाएं वॉटरप्रूफ मेकअप करना पसंद करती हैं। क्योंकि यह लंबे समय तक चेहरे पर रहता है और आसानी से हटता नहीं है। इस तरह का मेकअप बारिश या पसीने के आने से भी खराब नहीं होता है। ऐसे में ज्‍यादातर लोग आंखों के लिए वॉटरप्रूफ आईलाइनर और मस्‍कारे को चुनते हैं। लेकिन अगर इस तरह के मेकअप को गलत तरीके से हटाया जाता है तो आंखों और पलकों को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आंखों के मेकअप को सही से न हटाएं तो लैशेज का गिरना या टूटना शुरू हो जाता है। ऐसे में मेकअप को सही तरह से हटाना जरूरी है। यहां हम बता रहे हैं वाटरप्रूफ मस्कारा हटाने के तरीके

1) तेल से करें साफ

वॉटरप्रूफ मस्कारा काफी ज्यादा चिपचिपा होता है। ऐसे में इस मस्कारे को हटाने के लिए नारियल, बादाम, या जैतून का तेल सबसे अच्छा तरीका है। इसका इस्तेमाल करने के लिए वर्जिन जैतून के तेल या वर्जिन नारियल तेल, बादाम का तेल लें। फिर कुछ सेकंड के बाद पैड हटा दें। मस्कारा पर वाइप रगड़ें जब तक की सारा मस्कारा ना हट जाए। फिर अपनी आंखों को गीले कपड़े से साफ करें।

2) बेबी शैम्पू का करें यूज

वॉटरप्रूफ मस्कारा हटाने के लिए बेबी शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक सेफ ऑप्शन है क्योंकि यह हाइपोएलर्जेनिक और खुशबू रहित है। इसके लिए बेबी शैम्पू की थोड़ी सी मात्रा लें। फिर इसे आप अपनी पलकों पर लगाएं। अब गीले कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके आंखों को साफ करें।

3) कोल्ड क्रीम या लोशन का इस्तेमाल

वाटरप्रूफ मस्कारा हटाने के लिए फेशियल मॉइस्चराइजर या कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करें। अपने मेकअप को गर्म पानी से हटाने की बजाय इसे हटाने के लिए क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें। इसके लिए अपनी स्किन को क्लींजर से साफ करने के बाद, अपनी कोल्ड क्रीम लगाएं। फिर गर्म मुलायम तौलिये से लोशन को धीरे से हटा दें।

4) आई मेकअप रिमूवर

आंखों को साफ करने के लिए आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आई मेकअप रिमूवर के साथ कॉटन पैड का इस्तेमाल करें। अपनी आंखें बंद करते हुए कुछ सेकंड के लिए कॉटन पैड को थपथपाएं। फिर अपनी पलकों की नोकों को साफ करें। इसे तब तक दोहराएं जब तक की आंखें पूरी तरह से साफ न हो जाएं।

ये भी पढ़े:बरसात के मौसम में नहीं बहेगा मेकअप, बस इन मेकअप मिस्टेक्स से बना लें दूरी
ये भी पढ़े:ऑयली स्किन वाले ईद पर इस तरह करें मेकअप, चमकते चेहरे पर होगी हर किसी की निगाहें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख