गर्मी में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं ये 3 चीजें, हमेशा खिली-खिली रहेगी त्वचा
- गर्मी के दिनों में पसीने और धूप के कारण स्किन को कई तरह की समस्याएं होती हैं, जैसे धूप की वजह से चेहरे का काला पड़ जाना, धूल से चेहरे पर दाने आना या फिर पसीने से रेडनेस होना। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए आप इन तीन चीजों को लगाना शुरू करें।
अपने दिन को शुरू और खत्म करने से पहले महिलाएं स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं। लेकिन अगर एक अच्छे स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने के बाद भी आपकी स्किन पर चमक नहीं आ रही है और स्किन से जुड़ी तमाम समस्याएं हो रही हैं तो आपको कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां तीन ऐसी चीजें बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से गर्मी में भी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगी।
एलोवेरा जेल
गर्मी के दिनों में एलोवेरा जेल काफी अच्छा रहता है। एक पत्ती से फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें और इसे सीधे अपने चेहरे पर लगाएं। कम से कम 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। ये स्किन को हाइड्रेट करता है और पोषण देता है। कुछ देर लगा रहने के बाद इसे ठंडे पानी से धोएं।
नारियल तेल मालिश
स्किन को चेहरे पर लगाने के लिए अपने हाथों में थोड़ा नारियल का तेल लें और हथेल पर रब करें, जब ये गर्म हो जाए तो धीरे से अपनी स्किन पर मालिश करें। इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। नारियल का तेल स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। ऐसे में चेहरे पर अलग चमक भी दिखने लगती है।
ग्रीन टी और शहद का मास्क
चेहरे की चमक को दोगुना बढ़ाने के लिए एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें। अब 1 चम्मच ग्रीन टी में 1 चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर इसे ठंडे पानी से धो लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।