Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़4 natural ways to keep water cold during summers without fridge

गर्मियों में बिना फ्रिज के भी पानी रहेगा एकदम ठंडा, आजमाकर देखें ये कमाल की ट्रिक्स

गर्मियों में ठंडा-ठंडा पानी एक जरूरत बन जाता है। हालांकि बिना फ्रिज के पानी को ठंडा रखना पॉसिबल ही नहीं लगता। लेकिन आज हम आपको कुछ नेचुरल तरीके बताने वाले हैं, बिना फ्रिज के पानी को चिल्ड रखने के।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में बिना फ्रिज के भी पानी रहेगा एकदम ठंडा, आजमाकर देखें ये कमाल की ट्रिक्स

गर्मियों के मौसम में सब कुछ ठंडा-ठंडा ही अच्छा लगता है। वो खाने की चीजें हों या पीने का सादा पानी। जब गला सूखता है तो सबसे पहला ध्यान बस ठंडे पानी की ही तरफ जाता है। गर्मियों में तो प्यास भी कुछ ज्यादा ही लगती है। खैर, गर्मियों में पानी भी तो भभक उठता है। अगर घर में फ्रिज ना हो, तो लगे जैसे गैस पर गर्म किया पानी पी रहे हैं। ऐसे में प्यास भी नहीं बुझती, ठंडक तो दूर की बात रही। ऐसे सिचुएशन से कैसे निपटना है, आज हम इसी से जुड़ी कुछ कमाल की टिप्स ले कर आए हैं। अगर आपके घर भी फ्रिज नहीं है तो ये पुराने जमाने वाली ट्रिक्स अपनाकर आप पानी को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बनाए रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही मजेदार टिप्स के बारे में।

मटके का करें इस्तेमाल

बिना फ्रिज के पानी को ठंडा रखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका यही है कि पानी को मिट्टी के मटके में स्टोर किया जाए। पुराने जमाने से चली आ रही ये ट्रिक आज भी खूब फॉलो की जाती है। इसके लिए बस मटके को किसी छायादार जगह रख दें और उसमें पानी भर दें। आप चाहें तो मटके को किसी गीली जूट की बोरी या कपड़े से ढक सकते हैं, इससे पानी और भी ज्यादा ठंडा बना रहेगा।

इंसुलेटेड बोतल या जग का करें इस्तेमाल

प्लास्टिक की बोतल या बाल्टी में पानी रखने से वो ज्यादा जल्दी गर्म होता है। इसलिए गर्मियों के लिए आप इंसुलेटेड बोतल या बड़ा जग ले सकते हैं। इसमें ठंडा पानी भरकर रख देंगे तो वो काफी लंबे समय तक वैसा ही ठंडा बना रहेगा। आप चाहें तो थोड़ी सी बर्फ डालकर पानी को ठंडा कर सकते हैं। इस तरह आप बिना फ्रिज के एकदम चिल्ड पानी का मजा उठा सकते हैं।

गीले तौलिए से ठंडा रहेगा पानी

बिना फ्रिज के पानी को ठंडा रखने के लिए आप पुराने जमाने वाला ये हैक भी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए बस किसी मोटे तौलिए को भिगोकर अच्छे से निचोड़ लें। अब इसे अपनी पानी की बाल्टी या बोतल के चारों तरफ अच्छी तरह लपेट लें। इससे आपका पानी ठंडा तो होगा ही, साथ में गर्म हवा के चलते वो गर्म भी नहीं हो पाएगा।

तांबे के बर्तन में स्टोर करें पानी

पुराने जमाने में तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल काफी किया जाता था। खासतौर से पानी को स्टोर करने के लिए तो तांबे का बर्तन बहुत ही अच्छा माना जाता है। दरअसल इसमें पानी रखने से उसका टेंपरेचर कंट्रोल में रहता है और पानी ठंडा बना रहता है। इसके साथ ही तांबे में रखे पानी को पीने के कई हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें