Hindi Newsझारखंड न्यूज़youth killed in suspicion of gaot theft in latehar jharkhand

बकरी चोरी के शक में हत्या, लातेहार में युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला; भाई ने बताया सच

  • झारखंड के लातेहार में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक को बकरी चोरी के शक में लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। भाई ने कहा कि वो चोरी करने नहीं, बल्कि शराब पीने के लिए गया था।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
बकरी चोरी के शक में हत्या, लातेहार में युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला; भाई ने बताया सच

झारखंड के लातेहार से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के दांतिया निवासी 40 वर्षीय सलीम खान के रूप में की गई। वह गोवा गांव में ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। थानेदार दुलड़ चौड़े ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सलीम शराबी था। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। इस घटना के बारे में बात करते हुए मृतक के भाई ने बताया कि वो बकरी चोरी करने नहीं, बल्कि शराब पीने गया था।

सलीम खान तीन माह पहले दांतिया से गोवा गांव परिजनों के साथ मजदूरी करने आया था। वह यहां गोविंद सिंह के ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। आरोप के अनुसार, शुक्रवार की रात सलीम ने गोवा गांव के देवकी सिंह, विनोद सिंह, अमरेश सिंह समेत अन्य लोगों के घर में घुसकर बकरी चोरी की कोशिश कर रहा था। जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उनलोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर गांव के लोग वहां इकट्ठा हुए और सलीम को पकड़कर पीटने लगे, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी ने घटना की सूचना भट्ठे के मालिक गोविंद सिंह को दी। गोविंद की सूचना पर सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े गांव पहुंचे और सलीम को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

बकरी चोरी करने नहीं, शराब पीने गया था सलीम : जमील

इधर, मृतक के छोटे भाई जमील खान ने कहा कि उसका भाई गोवा गांव में बकरी चोरी करने नहीं, बल्कि शराब पीने गया था। लेकिन कुछ लोगों ने उसे बकरी चोर बताते हुए शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों की भीड़ ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर टीम पहुंची। मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों की तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें