Hindi Newsझारखंड न्यूज़youth killed by chopper for girl friend in jharkhand jamshedpur accused told the reason

सिगरेट नहीं, गर्लफ्रेंड बनी हत्या की वजह, चापड़ से लड़के को काट डालाने वाले हैवान सुनाई पूरी कहानी

  • जमशेदपुर चापड़ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने सिगरेट के लिए नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड के लिए युवक की हत्या की गई थी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
सिगरेट नहीं, गर्लफ्रेंड बनी हत्या की वजह, चापड़ से लड़के को काट डालाने वाले हैवान सुनाई पूरी कहानी

गुरुवार को झारखंड के जमशेदपुर में युवक की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई थी। कपाली ओपी के कमारगोड़ा में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी शिवम कुमार सिंह (20) की हत्या में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें राहुल दास और आसिफ शामिल हैं। शुरुआत में इस घटना को लेकर जानकारी सामने आई थी कि यह हत्या सिगरेट को लेकर हुए झगड़े की वजह से हुई है। पूछताछ में राहुल ने बताया कि शिवम उसकी प्रेमिका के बारे में जान गया था और वह उसके प्यार में बाधा बन रहा था, इसलिए उसे मार डाला।

इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आसिफ को हत्या के बारे में जानकारी थी, इसलिए उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि राहुल ने खुद ही चापड़ से शिवम की जान ली थी। पुलिस ने चापड़ जब्त कर लिया है। शिवम मैट्रिक का परीक्षार्थी था। बताया जाता है कि पहले से ही राहुल का सिगरेट को लेकर शिवम से विवाद चल रहा था। उसके बाद उनके बीच विवाद बढ़ गया।

राहुल की प्रेमिका के बारे में शिवम को जानकारी मिल गई थी। उसके बाद उसने राहुल को रोकना-टोकना शुरू कर दिया। इससे राहुल को अपनी प्रेमिका से मिलने में दिक्कत हो रही थी। इस बीच राहुल ने शिवम से सिगरेट को लेकर हुए विवाद को खत्म करने के लिए दोस्ती की और वह उसे लेकर कपाली के डोबो गया। डोबो में उसने अपने दोस्त आसिफ को बता दिया कि वह शिवम की हत्या करेगा। उसके बाद राहुल ने शिवम के साथ शराब पी और फिर चापड़ से हत्या कर दी। राहुल का शव गुरुवार सुबह कपाली में मिला था। हत्या की जानकारी के बाद परिवार के लोगों ने सोनारी-डोबो-कांदरबेड़ा लिंक रोड को जाम कर दिया। बाद में इंस्पेक्टर अजय कुमार के आश्वासन के बाद से जाम हटा। इस बीच पुलिस ने पहले राहुल को और उसके बाद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें