Hindi Newsझारखंड न्यूज़woman ran away from rims in ranchi with child mother gave her for some time

रांची के RIMS से छह दिन की बच्ची को लेकर भागी महिला, कुछ देर के लिए गोद में दी थी मां

  • झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स से छह दिन की एक बच्ची की चोरी कर ली गई है। घटना सोमवार की है। दरअसल, अस्पताल में ही मौजूद एक महिला पर बच्ची लेकर भागने का आरोप लगा है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 Oct 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स से छह दिन की एक बच्ची की चोरी कर ली गई है। घटना सोमवार की है। दरअसल, अस्पताल में ही मौजूद एक महिला पर बच्ची लेकर भागने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, महिला इंजेक्शन लगवाने रिम्स गई थी। वहां वार्ड के बाहर खड़ी एक महिला को उसने अपनी बच्ची को कुछ देर के लिए पकड़ने को कहा, जिससे वह वार्ड में जाकर इंजेक्शन लगवा सके। लेकिन जब वह वापस लौटी तब बच्ची और महिला गायब थीं। इस संबंध में पतरातू निवासी पीड़ित पिता ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बरियातू थाने में दिए आवेदन में बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि सोमवार को रामगढ़ सदर अस्पताल से वे पत्नी को एचआईवी का इंजेक्शन दिलाने के लिए रांची आए थे। पहले वे लोग रांची सदर अस्पताल में गए थे। बाद में वहां से डॉक्टरों ने उसे रिम्स के एआईपी के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद वे लोग रिम्स पहुंचे। वहां मां ने बच्ची को बाहर मौजूद एक महिला की गोद में देकर वार्ड में आ गई। उसकी दौरान बच्ची गायब हो गई। अब बरियातू पुलिस बच्ची और महिला की खोजबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा भी ले रही है।

बच्ची को महिला की गोद में रख इंजेक्शन लेने गई थी मां

बरियातू थाने में दिए आवेदन में बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि सोमवार को वेे लोग दिन 11 बजे बच्ची के साथ रिम्स पहुंचे। वहां एचआईवी वार्ड में गए, तब रिम्स के इस वार्ड में मौजूद नर्स ने बच्ची को वार्ड से बाहर रखकर आने के लिए कहा। तब मां ने बच्ची को बाहर मौजूद एक महिला की गोद में देकर वार्ड में आ गई। इंजेक्शन लेने के कुछ देर बाद जब मां वार्ड से बाहर निकली तो जिसकी गोद में वह बच्ची को रखकर आई थी, वह महिला वहां से गायब मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें