मां पर डायन होने का था शक, दुमका में रिश्तेदारों ने बेटे को पीटकर मार डाला; पति अस्पताल में भर्ती
झारखंड के दुमका में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत मालभंडारो पंचायत के पकड़िया गांव में डायन-बिसाही में मंगलवार को पिता-पुत्र को रिश्तेदारों ने घर से घसीटकर पीटा। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

झारखंड के दुमका में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत मालभंडारो पंचायत के पकड़िया गांव में डायन-बिसाही में मंगलवार को पिता-पुत्र को रिश्तेदारों ने घर से घसीटकर पीटा। अधमरे हालत में दोनों को पुलिस ने दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज (पीजेएमसीएच) में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पुत्र नरेश राणा (40 वर्ष) की मौत हो गई। पिता वर्द्धन राणा (75 वर्ष) की हालत गंभीर है। पिटाई करने के दौरान आरोपियों ने गोली भी चलाई। एक गोली वर्द्धन राणा के हाथ में लगी है। इस मामले में मुफस्सिल थाने में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नरेश राणा की बहन मीनू कुमारी ने बताया कि आरोपी गुलाब राणा उर्फ गुलाल मड़ैया के पिता दीबू मड़ैया काफी दिनों से बीमार हैं। उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजनों के साथ मिलकर वे लोग ने मेरी मां को डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर गाली-ग्लौज की जाती थी। अगस्त 2024 में मीनू के भाई नरेश ने मुफस्सिल थाने में पुलिस से शिकायत भी की थी। पुलिस ने आरोपी पक्ष को बुलाकर समझाया भी था। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कहा था कि अब ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। मीनू ने बताया कि मंगलवार की सुबह में वे लोग फिर मां को डायन कहकर गाली-ग्लौज करने लगे। विरोध करने पर वे घर में घूस आए और मेरे पिता वर्द्धन राणा तथा भाई नरेश राणा को पीटते हुए घर से घसींटकर बाहर निकाला। आरोपियों ने नरेश को बिजली के पोल से बांध दिया। पोल में बांधकर उसे रॉड से बुरी तरह पीटा।
आरोपी करीब 6 से 7 की संख्या में थे। बचाव कर रहे नरेश राणा के पिता, मां और पत्नी की भी लोगों ने पिटाई की। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने नरेश को पोल से खोला। इसके बाद पिता और पुत्र को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया। शाम करीब 4 बजे पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि वृद्ध पिता की भी हालत गंभीर बनी हुई है।मृतक की मां कोयनावति राणा के बयान पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दीबू मड़ैया, पुत्र गुलाब मड़ैया, भाई चुन्नू मड़ैया, भाई बबलू मड़ैया, रवि मड़ैया एवं दीबू की पत्नी, बहू सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। सभी पर पुत्र और पति के साथ मारपीट करने एवं पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। इस मामले में किसी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वर्द्धन राणा आर्मी से है रिटायर
घटना को लेकर जानकारी देते हुए मीनू कुमारी ने बताया कि उसके पिता वर्द्धन राणा आर्मी से रिटायर हुए हैं। उसके दो भाई हैं। बड़े भाई नरेश राणा थे। उनकी शादी हो चुकी थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वे खेतीबारी कर अपने परिवार वालों का भरण-पोषण करते थे। घटना के वक्त छोटे भाई घर में नहीं थे।
इस घटना की जानकारी देते हुए दुमका के एसपी पीतम्बर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे मारपीट की घटना हुई थी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था। शाम में नरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसमें डायन-बिसाही का क्या मामला है। इसकी जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।