Hindi Newsझारखंड न्यूज़why ex PA devashis tried to kill sita soren told police

सीता सोरेन की जान क्यों लेना चाहता था पूर्व PA? देवाशीष ने पूछताछ में किया खुलासा

  • सीता सोरेन पर गुरुवार रात हमला की कोशिश की गई थी। इस घटना में सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष को गिरफ्तार किया गया है। देवाशीष ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, धनबादSat, 8 March 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
सीता सोरेन की जान क्यों लेना चाहता था पूर्व PA? देवाशीष ने पूछताछ में किया खुलासा

धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के एक होटल में गुरुवार की रात भाजपा नेता और शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन पर पिस्टल तानकर हत्या का प्रयास किया गया। मामले में पुलिस ने सीता सोरेन के पीए देवाशीष मनोरंजन घोष को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। देवाशीष ने खुलासा करते हुए बता दिया है कि वो सीता सोरेन की जान क्यों लेना चाहता था।

रांची के लोअर हटिया मधुबन अपार्टमेंट निवासी पीए देवाशीष ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मैडम (सीता सोरेन) को लगता है कि चुनाव में मैंने ही उन्हें हरवाया है। इस वजह से वह जब-तब डांटती-फटकारती रहती थीं। उनकी डांट फटकार की वजह से ही वह अपनी कंपनी का काम करने लगा था। पांच मार्च को उसे सीता सोरेन का फोन आया। इसके बाद वह मुंगेर से मंगाए हुए पिस्टल लेकर सीता सोरेन के रांची स्थित घर पहुंचा और फिर उनके साथ धनबाद आया था। होटल में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो रही थी। इस दौरान चुनाव में हारने का पूरा दोष उसी पर लगा दिया गया, जिस कारण वह आवेश में आ गया और पिस्टल तान दी।

सीता सोरेन ने शुक्रवार को सरायढेला थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा कि वह गुरुवार की रात एक शादी समारोह में कतरास पहुंची थीं। समारोह में शिरकत के बाद अल्प विश्राम के लिए सरायढेला थाना क्षेत्र के एक होटल में पहुंचीं। वहां सीता सोरेन अपने कार्यकर्ताओं और पीए के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा और हिसाब कर रही थीं। उसी दौरान रांची के लोअर हटिया मधुबन अपार्टमेंट निवासी उनके पीए देवाशीष ने उनपर पिस्टल तान दी। हालांकि उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने देवाशीष को पकड़ लिया। रात करीब 12 बजे सरायढेला पुलिस होटल पहुंची। देवाशीष के पास से एक देसी पिस्टल, एक एयर गन, एक मैगजीन, सात जिंदा कारतूस, एक आईफोन और एक फोन जब्त किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें