झारखंड में 27 तक मौसम रहेगा खराब, किस-किस दिन होगी बारिश; बिजली गिरने की भी आशंका
- चेतावनी के अनुसार, 24 सितंबर को मेद्य गर्जन के साथ वज्रपात होगा। 25 को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। जबकि, 26 और 27 सितंबर को उत्तर-पूर्वी इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगी।
Jharkhand weather forecast: 27 सितंबर तक झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग रांची केंद्र के द्वारा येलो अलर्ट जारी की गई है। इसके तहत झारखंड उत्तर-पूर्वी हिस्सों के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोडडा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज सहित अन्य इलाकों में भारी बारिश होगी।
27 तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
चेतावनी के अनुसार, 24 सितंबर को मेद्य गर्जन के साथ वज्रपात होगा। 25 को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होगी। जबकि, 26 और 27 सितंबर को उत्तर-पूर्वी इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगी। दूसरी ओर, सोमवार को रांची में देर शाम हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जबकि, पिछले 24 घंटे के अंतराल में राज्य के अन्य हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश हुई। इस अवधि में राज्य में मानसून की गतिविधियां कमजोर रहीं। सबसे अधिक बारिश 6.0 मिलीमीटर का आंकड़ा बानो-सिमडेगा में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे अधिक उच्चतम तापमान में 38 डिग्री सेल्सियस गोडडा में दर्ज किया गया।
पटमदा में वज्रपात से फोन में विस्फोट
जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र के जोड़सा टोला बिरखाम निवासी 25 वर्षीय युवक विजय कुंभकार सोमवार शाम मोबाइल फोन पर बात कर रहा था कि अचानक बारिश के साथ वज्रपात से बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे माचा स्थित सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया। उसकी मदद को पहुंचे भाजपा नेता विमल बैठा ने अस्पताल में इलाज शुरू करवाई। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस समय घटना घटी उस समय विजय फोन पर बात कर रहा था। वज्रपात से मोबाइल फोन कान के सामने ही फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया। वहीं, बगल में बैठी उसकी मां को कुछ भी नहीं हुआ। अचानक हुई इस घटना से घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गई।