Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़vande bharat ran at speed of 130 from tatanagar to berhampur in trial run pm modi will flag off on 15th

ट्रायल रन में टाटानगर से बरहमपुर तक 130 की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत, 15 को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

  • वंदे भारत को सुबह 5.20 बजे टाटानगर से रवाना किया गया। इस मार्ग पर अबतक हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, पुरी साप्ताहिक, विशाखापट्टनम साप्ताहिक ट्रेनों का तेज रफ्तार से परिचालन हो रहा है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 9 Sep 2024 04:07 AM
share Share

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टशेन से रविवार को पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया। यह ट्रायल रन था, जिसे टाटानगर से ओडिशा के बरहमपुर तक किया गया। पहली बार टाटानगर से चाईबासा-डांगुवापोसी होते हुए कोई ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किमी है, लेकिन सेक्शन के लिमिटेशन को लेकर इसकी औसत स्पीड 83-85 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

वंदे भारत को सुबह 5.20 बजे टाटानगर से रवाना किया गया। इस मार्ग पर अबतक हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, पुरी साप्ताहिक, विशाखापट्टनम साप्ताहिक ट्रेनों का तेज रफ्तार से परिचालन हो रहा है। ट्रायल रन के तहत ट्रेन दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंची। वापसी में ट्रेन अपराह्न 3 बजे बरहमपुर से चलकर रात 11.55 बजे टाटानगर लौटी।

टाटा से रवाना होकर ट्रेन चाईबासा, डांगुवापोसी, केंदूझारगढ़ और भुवनेश्वर होते हुए बरहमपुर गई। ट्रेन में रेलवे के हर विभाग से दो-दो कर्मचारी-अधिकारी मौजूद थे, जबकि मेंटेनेंस की पूरी टीम उपस्थित रही। इस दल में मुख्य रूप से ऑपरेटिंग के चीफ लोको इंस्पेक्टर एन अहलधार, लोको पायलट इलेक्ट्रिकल, टीआरडी, सीएनडब्ल्यू, मेकेनिकल, एसएनटी, आरपीएफ, लोको पायलट पीके सेती, केपी भदरो आदि मौजूद थे।

दुकानदारों को हटाया गया

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर स्टेशन रोड में डीआरएम के आदेश पर गुदड़ी मार्केट से लेकर खासमहल चौक तक फुटपाथ के सभी दुकानों को रविवार शाम तक हटा दिया गया। इसके लिए आरपीएफ की तैनाती की गई थी। अधिकांश दुकानदारों ने स्वत अपनी दुकानों को हटा लिया।

प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ

15 सितंबर से टाटा-बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेनों का रखरखाव टाटानगर में ही होगा। इसके लिए कोचिंग कांप्लेक्स बनाया गया है। ट्रेन के रखरखाव के लिए एक्सपर्ट की टीम व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है।

टाटा-पटना वंदे भारत का नम्बर जारी, ट्रायल रन कल

इस बीच टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का नबंर जारी कर दिया गया। इस ट्रेन का नम्बर 20893 होगा। पटना से टाटा के बीच चलने वाली ट्रेन का नबंर 20894 होगा। आने-जाने क्रम में इस ट्रेन की औसत स्पीड 62 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। यह ट्रेन टाटा से गोमो के बीच 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। जबकि गोमो से गया के बीच 130 किलोमीटर की स्पीड से चल सकती है। वहीं, गया-पटना के बीच यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। ट्रायल रन 10 सितम्बर को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें