Hindi Newsझारखंड न्यूज़Two persons beaten to death by mob after being caught stealing goat in Jharkhand

झारखंड में मॉब लिंचिंग, बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने पीट-पीटकर ली दो लोगों की जान

  • पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। जिसके चलते फिलहाल शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस को तैनात किया गया है।

Sourabh Jain पीटीआई, जमशेदपुर, झारखंडSat, 22 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में मॉब लिंचिंग, बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने पीट-पीटकर ली दो लोगों की जान

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां बकरी चोरी करते हुए पकड़े जाने पर भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वरदात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में हुई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि बकरी के मालिक ने दो युवकों को बकरी चोरी करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद उसने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को बुला लिया और भीड़ के साथ मिलकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। इन लोगों ने दोनों को दम निकलने तक पीटा।'

पुलिस ने बताया कि उनमें से एक तो मौके पर ही गिर गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद जब दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के सिलसिले में हमने बकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम किशुक बेहरा और भोला महतो बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। जिसके चलते फिलहाल शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस को तैनात किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें