टाटानगर से बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, कहां-कहां होगा स्टॉपेज; रेलवे ने बताया
- होली के मौके पर टाटानगर से 12 मार्च को 22 कोच की बक्सर स्पेशल ट्रेन और कटिहार स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश आया है। बक्सर की स्पेशल ट्रेन मुरी, बोकारो और धनबाद होकर चलेगी।

होली में टाटानगर से 12 मार्च को 22 कोच की बक्सर स्पेशल ट्रेन और कटिहार स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश आया है। बक्सर की स्पेशल ट्रेन मुरी, बोकारो एवं धनबाद होकर चलेगी, ताकि झारखंड के कई स्टेशनों समेत बिहार के झाझा, मोकामा, बाढ़, लखीसराय, पटना, बिहटा और आरा के यात्रियों को सीट मिल सके। वहीं, कटिहार स्पेशल ट्रेन से बिहार के झाझा से न्यू बरौनी एवं अन्य स्टेशन के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी।
इसके अलावा गोंदिया से 11 और 12 मार्च, डोंगरगढ़ से पटना के लिए 11 मार्च को होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी। जबकि, पोडानुर से बरौनी के लिए 8 व 15 मार्च और संतरागाछी से दरभंगा के लिए 12 मार्च की शाम स्पेशल ट्रेन खुलने वाली है। हालांकि, ये चारों होली स्पेशल ट्रेनें टाटानगर नहीं आएंगी, लेकिन छतीसगढ़, बंगाल व ओडिशा से झारखंड और बिहार के विभिन्न स्टेशनों से जाने वालों को सहूलियत होगी। वहीं, 12 मार्च को बक्सर और कटिहार जाने वाली ट्रेनें 13 मार्च को टाटानगर के लिए खुलेंगी। इससे बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों में आने वालों को सहूलियत होगी। इधर, होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा के साथ बिहार के लिए टिकट बुकिंग करने का आदेश हुआ है। दरअसल, होली को लेकर बिहार मार्ग की सभी ट्रेनों में वेटिंग है। इससे यात्रियों को किसी श्रेणी में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। टाटानगर से होली स्पेशल ट्रेन चलने से दुर्ग-आरा साउथ बिहार एवं बक्सर एक्सप्रेस से वेटिंग का बोझ कम होगा। ज्यादा यात्रियों को ट्रेन में जगह मिलेगी, क्योंकि ट्रेन में छह जनरल कोच के अलावा महिला व दिव्यांग कोच की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर में 13 मार्च तक नोरूम है, जबकि थर्ड एवं सेकेंड एसी में वेटिंग है।
टाटानगर स्टेशन पर बिहार की ट्रेनों के समय पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद हो सकती है, ताकि होली की भीड़ में यात्रियों के अलावा कोई अन्य स्टेशन में प्रवेश न कर सके। कुछ देर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने से भगदड़ की स्थिति नहीं बनेगी। यात्रियों को कतार से जनरल कोच में चढ़ाया जा सकेगा। स्लीपर कोच पर कब्जे की समस्या भी नहीं होगी। महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री बंद करने से सहूलियत हुई थी। 10 मार्च से बिहार की ट्रेनों के समय एक घंटे तक टिकट की बिक्री बंद की जाएगी। टिकट दिखाकर यात्रियों को स्टेशन पर लाने और कोच पर चढ़ाने की व्यवस्था होगी।
यात्री सुविधा में बनी वाणिज्यकर्मियों की टीम
भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा के लिए टाटानगर रेलवे वाणिज्य विभाग के 16 सुपरवाइजरों की टीम बनी है। चक्रधरपुर मंडल से सभी को तीन शिफ्ट में स्टेशन पर रहने और यात्री सुविधाओं पर नजर रखने का आदेश है। यात्रियों को कतार से जनरल कोच पर चढ़ाने में वाणिज्यकर्मी आरपीएफ जवानों का सहयोग करेंगे। इधर, चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी और टाटानगर रेल एसपी प्रवीण पुस्कर ने जवानों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
एसीएम ने टाटानगर स्टेशन का किया निरीक्षण
चक्रधरपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक आरके बर्णवाल ने शुक्रवार को यात्री सुविधा के तहत टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वाणिज्य कर्मचारियों से भीड़ नियंत्रण के उपाय की जानकारी ली। एसीएम ने विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर पानी के नल व वाटर कूलर मशीन की स्थिति का जायजा लिया, ताकि यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके। वहीं, ट्रेनों के शौचालय और पंखे की जांच करने पर भी जोर दिया।