Hindi Newsझारखंड न्यूज़three year old girl raped in jharkhand on pretext of sweets grandmother finds blood soaked granddaughter

झारखंड में मिठाई खिलाने के बहाने तीन साल की बच्ची से रेप, दादी को खेत में मिली खून से लथपथ पोती

  • रोपी 20 वर्षीय अनूप उरांव को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि अनूप के घर के बगल में बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी। इसी बीच आरोपी वहां पहुंचा और बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने अपनी गोद में उठाकर वहां से निकलने लगा।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीSun, 6 Oct 2024 07:08 AM
share Share
Follow Us on

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र की एक तीन साल की बच्ची के साथ नशे में धुत युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है। पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में चान्हो सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया।

मिठाई खिलाने के बहाने तीन साल की बच्ची से रेप

वहीं आरोपी 20 वर्षीय अनूप उरांव को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि अनूप के घर के बगल में बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी। इसी बीच आरोपी वहां पहुंचा और बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने अपनी गोद में उठाकर वहां से निकलने लगा। जब वह बच्ची को लेकर जा रहा था उस दौरान बच्ची की दादी ने दोनों को देखा था।

खेत में मिली खून से लथपथ पोती

बच्ची को वहां से ले जाने के बाद उसने घर के बगल में स्थित मड़ुआ के खेत में दुष्कर्म किया। थोड़ी देर बाद खेत से उसे अकेला आता देख उसकी दादी मड़ुआ के खेत में पहुंची तो वहां खून से लथपथ अपनी पोती को पाया। परिजन तत्काल बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। दुष्कर्म से पहले आरोपी शराब के नशे में था।

यह भी पढ़िए: कांके में छात्रा ने फांसी लगाई, मौत

वहीं एक अन्य मामले में कांके थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय नौवीं की छात्रा ने दुपट्टे के सहारे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे की है। मृतका के पिता ने बताया कि छह माह पहले भी फिनायल पीकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। वह कुछ दिनों से तनाव में थी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने मामलों में कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें