Hindi Newsझारखंड न्यूज़with 1026 new cases of corona total number exceeded 67 thousand marks in jharkhand and 596 deaths so far due to covid19 in state

झारखंड में कोरोना के 1026 नए मामले, कुल संख्या 67 हजार के पार, अब तक 596 की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1026 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 17 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है। वहीं...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 Sep 2020 06:28 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1026 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 17 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या अब 67 हजार से अधिक हो गई है।

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटे में राज्य में 1026 नए मामले सामने आए हैं। इसके सात ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 67 हजार 100 हो गई है। वहीं आज 17 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 596 हो गई है। कोरोना को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 52 हजार 807 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 13 हजार 697 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वे मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी अन्य नियमों का पालन करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें