जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री आम आदमी बन पहुंच गए अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को पीएमसीएच पहुंच गए। ओपीडी के बाहर कोरोना संदिग्धों के साथ काफी देर तक खड़े रहकर स्क्रीनिंग व्यवस्था का जायजा लिया। बिना किसी को कुछ बताए 40 मिनट से अधिक समय तक...
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को पीएमसीएच पहुंच गए। ओपीडी के बाहर कोरोना संदिग्धों के साथ काफी देर तक खड़े रहकर स्क्रीनिंग व्यवस्था का जायजा लिया। बिना किसी को कुछ बताए 40 मिनट से अधिक समय तक पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। किचन में गए और मरीजों के लिए बना खाना खाया। एक घंटे बाद अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री के आने की भनक लगी तो वहां भाग-दौड़ मच गई।
गाड़ी और अंगरक्षकों को अस्पताल के बाहर छोड़कर मंत्री दोपहर एक बजे पीएमसीएच की ओपीडी पहुंचे, जहां कोरोना स्क्रीनिंग चल रही थी। वहां कुछ देर खड़े रहने के बाद काउंटर के पास पहुंच गए। कर्मचारी ने उन्हें नहीं पहचाना और काउंटर से दूर खड़े रहने को कहा। सामान्य मरीजों की तरह स्क्रीनिंग के बाद मंत्री ओपीडी के अंदर गए। ओपीडी के साथ वे गायनी इंडोर,आइसोलेशन वार्ड, बच्चा वार्ड, आईसीयू व एचडीयू आदि भी गए और वहां की स्थिति देखी। मंत्री के आने की सूचना मिलते ही प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार, अधीक्षक डॉ एके चौधरी समेत दर्जनों डॉक्टर पहुंच गए। इसके बाद अधिकारियों के साथ वापस अधीक्षक कार्यालय लौटे। वहां से दवा वितरण केंद्र गए और दवा की स्थिति व एक्सपायरी डेट की जांच की। मंत्री ने पीएमसीएच के खाने की तारीफ की। इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया।