Hindi Newsझारखंड न्यूज़Water level of Patratu Dam increased Flood alert in Ramgarh dam gates can be opened

पतरातू डैम का बढ़ा जलस्तर; इन इलाकों में बाढ़ का अलर्ट, खोले जा सकते हैं बांध गेट

झारखंड के पतरातू डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते रामगढ़ जिले में सोमवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की गई क्योंकि बढ़ते जलस्तर के कारण पतरातू बांध के गेट खोले जा सकते हैं।

Mohammad Azam भाषा, रामगढ़Mon, 2 Oct 2023 09:11 PM
share Share
Follow Us on

Patratu Dam: झारखंड के पतरातू डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते रामगढ़ जिले में सोमवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की गई क्योंकि बढ़ते जलस्तर के कारण पतरातू बांध के गेट खोले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गेट खुलने से नलकारी और दामोदर नदियों का जलस्तर बढ़ जाएगा, जिससे नदियों के किनारे बसे हुए निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। इसको लेकर कुछ इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

कब खुलता है डैम का गेट?
पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा हुआ है लेकि अभी तक इसके गेट नहीं खोले गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11 बजे बांध का जलस्तर 1,326.5 आरएल था और उसमें पानी बढ़ रहा है। आमतौर पर जलस्तर के 1,328 आरएल होने पर गेट खोल दिए जाते हैं। गेट खुलने के बाद दो नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है।

पतरातू थर्मल पावर स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि हमने बांध की सुरक्षा को देखते हुए पानी छोड़ने के लिए फाटक खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के आसार हैं। इस मामले पर रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सूचित करने के लिए लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है। उन्होंने कहा कि रजरप्पा मंदिर की प्रबंधन समिति को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिले के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को तैयार रखा गया है।

इन नदियों में बढ़ेगा जलस्तर
पतरातू डैम में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए रामगढ़ जिले के कुछ इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। डैम का गेट खुलने के बाद नलकारी और दामोदर नदियों में पानी का स्तर बढ़ेगा, जिससे नदी के आसपास वाले इलाकों के जलमग्न होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें